{"_id":"68c58bf086728790440285a3","slug":"video-electrician-accused-of-demanding-money-and-liquor-in-the-name-of-connecting-wires-in-bulandshahr-2025-09-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"बुलंदशहर में घूसखोर!: तार जोड़ने के नाम पर बिजलीकर्मी पर रुपये और शराब मांगने का आरोप, प्रदर्शन कर की ये मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बुलंदशहर में घूसखोर!: तार जोड़ने के नाम पर बिजलीकर्मी पर रुपये और शराब मांगने का आरोप, प्रदर्शन कर की ये मांग
क्षेत्र के गांव माजरा मडैया खुर्द के ग्रामीणों ने बिजली कर्मियों पर तार जोड़ने के नाम पर रुपये मांगने का आरोप लगा प्रदर्शन किया। वहीं, कुछ ग्रामीणों ने रुपये के साथ शराब मांगने का भी आरोप लगाया। ग्रामीणों ने जर्जर लाइन को बदलवाने की मांग की। विद्युत उपकेंद्र ऊंचागांव से जुड़े कस्बा माजरा मडैया खुर्द में पिछले दिनों केबिल की लाइन को खींचा गया। जिसके बाद से सिंगल केबिल लाइन खींच दी गई। जिससे आए दिन केबिल जल जाता है। शनिवार दोपहर ग्रामीणों ने विद्युत केंद्र पर पहुंचकर भारतीय किसान संघ के खंड मंत्री सतेंद्र लोधी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही अवर अभियंता अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग की। अवर अभियंता के नहीं आने पर ग्रामीणों ने नारेबाजी शुरू कर दी। सतेंद्र लोधी का आरोप है कि करीब 150 मीटर की सिंगल लाइन पर 70 से अधिक कनेक्शन दे रखे है। ओवर लोड होने पर तार आए दिन जल जाता है। जिससे बिजली संबंधी उपकरण के अलावा पशुओं को पानी और चारा काटने की समस्या खड़ी हो जाती है। जले हुए तार को सही कराने की मांग करने पर बिजलीकर्मी रुपये की मांग करते है। ग्रामीण सुरेश ने बताया कि कभी-कभी बिजलीकर्मी तार को जोड़ने के लिए रुपये के साथ शराब की भी मांग करते है। न देने पर तार को जोड़ा नहीं जाता। रुपये और शराब देने के बाद उसे जोड़ा जाता है। ग्रामीणों ने सिंगल लाइन को थ्री फेस कराने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि 15 दिन में लाइन को थ्री फैस नहीं कराया गया तो उच्च अधिकारियों से शिकायत की जाएगी। इस दौरान कुलदीप कुमार, पवन कुमार, विकास, मामचन्द, सुरेश, संजीव, सुन्दर, छोटे अमित कुमार, विक्रम, संजीव केपी, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।बिजली कर्मी द्वारा की जा रही अवैध वसूली मामले की जांच करा कार्रवाई की जाएगी। साथ ही लाइन अगर खराब है तो उसे बदलवा दिया जाएगा। - गणेश चन्द गौतम, अवर अभियंता
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।