{"_id":"6956782a396eba153806641e","slug":"video-villagers-launched-cleanliness-campaign-in-etah-2026-01-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: एक साल से नहीं आया सफाईकर्मी, नव वर्ष पर ग्रामीणों ने खुद उठाए झाड़ू; चलाया स्वच्छता अभियान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: एक साल से नहीं आया सफाईकर्मी, नव वर्ष पर ग्रामीणों ने खुद उठाए झाड़ू; चलाया स्वच्छता अभियान
एटा के जलेसर में स्वच्छ भारत मिशन के दावों के बीच जलेसर ब्लॉक की ग्राम पंचायत बेरनी के रामरायपुर गांव से बदहाली की एक बड़ी तस्वीर सामने आई है। गांव में पिछले एक साल से किसी सफाईकर्मी के न आने के कारण नालियां चोक हो चुकी हैं और गंदगी का अंबार लगा हुआ है। सरकारी तंत्र की इस अनदेखी से नाराज ग्रामीणों ने नव वर्ष का स्वागत उत्सव मनाकर नहीं, बल्कि खुद सफाई अभियान चलाकर किया। ग्रामीणों का आरोप है कि सफाईकर्मी की नियुक्ति होने के बावजूद वह पिछले एक साल से गांव में दिखाई नहीं दिया है। नालियां कचरे से पटी पड़ी हैं और सड़कों पर कीचड़ जमा है। बार-बार ब्लॉक कार्यालय में शिकायत करने के बाद भी अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया, जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। नए साल के पहले दिन जब दुनिया जश्न मना रही थी, तब रामरायपुर के ग्रामीण हाथ में झाड़ू और फावड़ा लेकर सड़कों पर उतरे। ग्रामीणों ने श्रमदान कर नालियों की सफाई की और गांव के मुख्य मार्गों से कचरा हटाया। इस दौरान उन्होंने तैनात सफाईकर्मी की घोर लापरवाही के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रशासन को आईना दिखाया। इस मौके पर मौजूद भारतीय किसान यूनियन (किसान) के प्रदेश महासचिव प्रत्येन्द्र शाह सिसोदिया ने कहा कि सरकारी कर्मचारी वेतन ले रहे हैं लेकिन धरातल पर काम शून्य है। यदि जल्द ही गांव में सफाई व्यवस्था सुचारु नहीं की गई और दोषी कर्मचारी पर कार्रवाई नहीं हुई, तो यूनियन बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी। इस सफाई अभियान और प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से ईमान सिसोदिया, रमन सिसोदिया, लोकेंद्र शाह, विवेक चौहान, अमित चौहान, करन ठाकुर सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।