{"_id":"69469697905600e6fe06b879","slug":"video-gada-ma-faraja-esataefa-athhakara-bnakara-ka-lta-paesa-sapaha-samata-chhaha-garafatara-2025-12-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"गोंडा में फर्जी एसटीएफ अधिकारी बनकर की लूट, पीएसी सिपाही समेत छह गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गोंडा में फर्जी एसटीएफ अधिकारी बनकर की लूट, पीएसी सिपाही समेत छह गिरफ्तार
यूपी के गोंडा में कोतवाली देहात पुलिस ने फर्जी एसटीएफ अधिकारी बनकर सफेद धातु के सिक्कों से भरा कलश ले जाने का सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने छह शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इसमें 35वीं बटालियन, लखनऊ पीएसी का सिपाही आलोक शुक्ला भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार, दो फर्जी पुलिस आईडी कार्ड, एक कलश और 431 सफेद धातु के सिक्के बरामद किए हैं।
एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले उपेंद्र सिंह उर्फ उपेंद्र बाबा ने तहरीर दी। इसमें बताया कि 17 दिसंबर को ठकुरापुर स्थित बाबा कुटी में नए मंदिर निर्माण के लिए जेसीबी से खुदाई के दौरान मिट्टी में दबा एक धातु का कलश मिला था। इसमें 509 सफेद धातु के सिक्के थे।
बताया कि 18 दिसंबर की दोपहर कलश को इनोवा वाहन में रखकर बालपुर बाजार ले जाते समय परसपुर मोड़ के पास कार सवार लोगों ने खुद को एसटीएफ अधिकारी बताया और वाहन रुकवाया। पहचान पत्र दिखाकर धमकाया और जांच के नाम पर कलश अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद फरार हो गए।
शिकायत पर पुलिस ने आरोपी त्रिलोकी पांडेय, आलोक शुक्ला उर्फ सुधीर, हरिओम दूबे, प्रिंस मिश्रा, राहुल यादव उर्फ बब्लू और मनोज मिश्रा को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि जेसीबी चलाने के दौरान सिक्के निकलते देख उन्होंने लालच में आकर योजना बनाई। फर्जी एसटीएफ अधिकारी बनकर साधुओं को धमकाया और कलश लूट लिया। रात में सिक्के बेचने की तैयारी कर रहे थे। इसी समय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।