{"_id":"6963a6c2e38ae0401c0c7636","slug":"video-video-pana-ka-taka-ka-naca-mal-thasava-ka-chhatara-ka-shava-hataya-ka-aarapa-2026-01-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: पानी की टंंकी के नीचे मिला दसवीं के छात्र का शव, हत्या का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: पानी की टंंकी के नीचे मिला दसवीं के छात्र का शव, हत्या का आरोप
घर से लापता गोपसराय अहिरन पुरवा निवासी दसवीं के छात्र शिवा सिंह (16) पुत्र नरेंद्र सिंह का शव नकाहरा गांव में रविवार सुबह पानी की टंकी के नीचे पड़ा मिला। पुलिस की छानबीन में पानी की टंकी पर किशोर की जैकेट व मोबाइल फोन मिला है जिसमें वीडियो रिकार्डिंग मिली है। रिकार्डिंग के आधार पर पुलिस किशोर की मौत का कारण आत्महत्या मानकर जांच कर रही है। वहीं, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।
चाचा जितेंद्र उर्फ रामू ने बताया कि उनका भतीजा शिवा सिंह (15) दुर्जनपुर के सेंट जोसफ स्कूल में दसवीं का छात्र था। वह शनिवार की रात करीब 11 बजे घर से निकला था। वह गन्ना लादकर ट्रैक्टर ट्रॉली से मसौधा मिल गए थे। देर रात 1.30 बजे जब वह घर लौटे तो शिवा घर पर नहीं था। उसकी तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। एक रिश्तेदार पुलिस में हैं उनके माध्यम से मोबाइल की लोकेशन निकलवाई तो नकाहरा गांव का निकला। वहां पहुंचे तो भतीजे का शव पानी टंकी के नीचे औंधे मुंह पड़ा मिला।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की तो भतीजे का जैकेट और मोबाइल पानी की टंकी के ऊपर रखा मिला। जितेंद्र का आरोप है कि भतीजे की हत्या की गई है किसी ने उसे पानी की टंकी से नीचे फेंक दिया। वहीं, थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि शिवा के मोबाइल में रिकार्डिंग मिली है जिसे आत्महत्या से पहले उसने रिकार्ड किया था।
रिकार्डिंग में वह बोल रहा है...हम जिया नाहीं चाहित है...। हम पानी की टंकी पर बईठे अहन, मम्मी पापा, चाचा चाची, दादी सॉरी। बताया कि घर वालों ने आवाज की पहचान भी की है कि वह शिवा की ही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर पड़ताल की है।
परिवार में मचा कोहराम: शिवा की मौत की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। शिवा के पिता नरेंद्र सिंह दिल्ली में रहकर वाहन चलाने का काम करते हैं। वहीं, पत्नी कल्पना, छोटे बेटे सूर्यांश और माता उर्मिला के साथ रहते हैं। चाचा जितेंद्र ने बताया कि बेटे की मौत की खबर मिलते ही दिल्ली से गोंडा के लिए रवाना हो चुके हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।