Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Kanpur News
›
Circle Officer Rishikant Shukla suspended after vigilance investigation...built an empire worth Rs 100 crore
{"_id":"690af682383a162f290c9cb7","slug":"circle-officer-rishikant-shukla-suspended-after-vigilance-investigation-built-an-empire-worth-rs-100-crore-2025-11-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"विजिलेंस जांच के बाद निलंबित हुए क्षेत्राधिकारी Rishikant Shukla...बना डाला 100 करोड़ का साम्राज्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
विजिलेंस जांच के बाद निलंबित हुए क्षेत्राधिकारी Rishikant Shukla...बना डाला 100 करोड़ का साम्राज्य
Video Published by: पंखुड़ी श्रीवास्तव Updated Wed, 05 Nov 2025 12:32 PM IST
Link Copied
कभी अपनी सख्त कार्यशैली और दबंग छवि के लिए चर्चित रहे पुलिस अधिकारी, क्षेत्राधिकारी (सीओ) ऋषिकांत शुक्ला पर अब गंभीर आरोपों की गाज गिरी है। विजिलेंस की विस्तृत जांच में उनके खिलाफ बड़े पैमाने पर बेनामी संपत्तियों के जाल का खुलासा हुआ है। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के अनुसार, शुक्ला ने अपनी सेवा अवधि के दौरान करीब 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अर्जित की है, जिनमें से अधिकतर उनके रिश्तेदारों और करीबी परिचितों के नाम पर दर्ज हैं।
जानकारी के मुताबिक, कानपुर में शुक्ला की लगभग 12 बेनामी संपत्तियाँ चिन्हित की गई हैं। इनमें कई आलीशान आवास, प्लॉट और व्यावसायिक प्रतिष्ठान शामिल हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि उन्होंने अपने परिवारजनों, रिश्तेदारों और नज़दीकी सहयोगियों के नाम पर करोड़ों की जमीन खरीदी, ताकि वास्तविक स्वामित्व को छिपाया जा सके। विजिलेंस सूत्रों का कहना है कि इन संपत्तियों की खरीद के दौरान भारी मात्रा में नकद लेनदेन और फर्जी दस्तावेज़ों के इस्तेमाल के संकेत मिले हैं।
अमर उजाला की पड़ताल में यह भी खुलासा हुआ है कि ऋषिकांत शुक्ला ने ट्रांस गंगा सिटी क्षेत्र में करीब 20 बीघा से अधिक भूमि खरीदी है, जिसे भी उन्होंने अपने करीबी लोगों के नाम से दर्ज कराया। यही नहीं, इसी इलाके में एक आलीशान फार्महाउस भी तैयार कराया गया है, जिसमें अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। यह फार्महाउस अब जांच एजेंसियों के विशेष निशाने पर है।
सूत्रों के मुताबिक, विजिलेंस विभाग अब शुक्ला की सम्पत्ति के स्रोतों की गहन जांच कर रहा है। विभाग ने कई रजिस्ट्री कार्यालयों और बैंक खातों के रिकॉर्ड भी खंगालने शुरू कर दिए हैं। प्रारंभिक जांच रिपोर्ट गृह विभाग को सौंप दी गई है और माना जा रहा है कि जल्द ही ऋषिकांत शुक्ला के खिलाफ विभागीय और कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।