कानपुर कमिश्ननरेट पुलिस की सरहानीय पहल। पुलिस कमिश्नर के निर्देशन पर कंपनी बाग चौराहे पर और गंगा बैराज पर प्रातः टहलने वाले लोगों को एसीपी कर्नलगंज प्रभारी निरीक्षक कोहना गुड मॉर्निंग कानपुर का अभियान चलाकर गुलाब का फूल देकर सुरक्षा प्रदान करने का विश्वास दिलाया और जनता से जुड़ने का भी पूरा प्रयास किया।
Next Article