मानव तस्करी ( human trafficking )के आरोप में बंगलुरु (Bangalore ) से गिरफ्तार अमीन( Ameen) को क्राइम ब्रांच ( Crime Branch) कानपुर लेकर पहुंची। उसे बीते शुक्रवार को पकड़ा गया था। पूछताछ में अमीन ने कबूला है कि वह ओमान, (Omaan) सऊदी अरब,( Saudi Arabia) कुवैत, (Kuwait) कतर ( Qatar )और बहरीन ( Behreen ) समेत अन्य खाड़ी देशों में नौकरी का लालच देकर महिलाओं की तस्करी ( trafficking of women )करता था। उसे एक महिला पर 80 हजार से एक लाख रुपए तक मिलता है। पूछताछ पूरी होने के बाद पुलिस उसे कोर्ट में पेश करके जेल भेजेगी।
Followed