Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Lalitpur News
›
Action initiated in Lalitpur Medical College regarding job in brother-in-law's name, Principal Mayank Shukla gives information
{"_id":"693ac4952667f7c0a30fbd25","slug":"video-action-initiated-in-lalitpur-medical-college-regarding-job-in-brother-in-laws-name-principal-mayank-shukla-gives-information-2025-12-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"ललितपुर मेडिकल कॉलेज में जीजा के नाम पर नौकरी के मामले में जानकारी देते प्रधानाचार्य मयंक शुक्ला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ललितपुर मेडिकल कॉलेज में जीजा के नाम पर नौकरी के मामले में जानकारी देते प्रधानाचार्य मयंक शुक्ला
मेडिकल कॉलेज में जीजा की डिग्री पर तैनात डॉक्टर स्वास्थ्य विभाग की जांच में इंजीनियर निकला। मामले में स्वास्थ्य विभाग ने एफआईआर,वेतन रिकवरी समेत अन्य विभागीय कार्रवाई की तैयारियां शुरु कर दी है। मामला पूरे दिन चर्चाओं रहा। जिलाधिकारी सत्यप्रकाश के निर्देश पर सीएमओ डाॅ. इम्तियाज अहमद ने तीन सदस्यीय कमेटी जांच कमेटी गठित की जिसमें अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.वीरेंद्र सिंह,सीएमएस डॉ.गजेंद्र सिंह, प्रशासनिक अधिकारी हेमंत कुमार ने जांच पड़ताल की। बृहस्पतिवार को जांच कमेटी शिकायतकर्ता डॉ.सोनाली सिंह के डेमरोड स्थित आवास पर पहुंची जहां उनके ब्यान दर्ज किए। जांच के दौरान कमेटी ने पाया कि डॉ.राजीव गुप्ता अमेरिका के एक अस्पताल में कार्यरत है। इन्हीं की डिग्री लगाकर मेडिकल काॅलेज में एनएचएम के अंतर्गत कार्डियो एवं जनरल मेडिसिन के पद पर एनसीडी सेल में चिकित्सक बनकर नौकरी करने वाला व्यक्ति अभिनव सिंह है। अभिनव सिंह ने आईआईटी रुड़की से पढ़ाई कर इंजीनियर बना है। वर्ष 2013 में अभिनव सिंह ने अपना आधार कार्ड राजीव गुप्ता के नाम से बनवाया। इसके बाद पेनकार्ड भी इसी नाम से बनवाया है। साथ ही दोनों दस्तावेजों से बैंक में खाता खुलवाया और इन्हीं दस्तावेज के सहारे स्वास्थ्य विभाग में नौकरी पा ली। जांच में चिकित्सक बने व्यक्ति की इंजीनियर अभिनव सिंह के रूप में पुष्टि हुई। इसके बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन व स्वास्थ्य महकमा में विभागीय कार्रवाई, वेतन रिकवरी व एफआईआर की तैयारियों में जुट गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।