{"_id":"69342b676e5661296009131b","slug":"video-farmers-in-mahoba-protested-against-arbitrary-urea-distribution-2025-12-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"महोबा में यूरिया वितरण में मनमानी से भड़के किसान, किया हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
महोबा में यूरिया वितरण में मनमानी से भड़के किसान, किया हंगामा
महोबा जिले में यूरिया खाद की कमी बनी हुई है। शनिवार को पीसीएफ कृषक केंद्र जैतपुर में खाद वितरण की सूचना पर सैकड़ों किसान समिति पहुंच गए। कई घंटे लाइन में लगने के बाद भी अधिकांश किसानों को खाद नहीं मिली। इस पर किसानों ने खाद वितरण में मनमानी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। आक्रोशित महिलाएं समिति के गोदाम में घुस गईं। महिलाओं का आरोप है कि कर्मचारियों ने उन्हें गोदाम में बंद किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया।
पीसीएफ कृषक केंद्र जैतपुर में ठंड के बाद भी किसान सुबह पांच बजे से समिति पहुंच गए। देखते ही देखते किसानों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। दोपहर बाद 100 से अधिक किसानों को टोकन नहीं मिले जबकि 50 से अधिक किसानों के पास टोकन होने के बाद भी खाद नहीं दी गई। इससे किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। समिति कर्मियों पर मनमानी का आरोप लगाया। इसी बीच कुछ महिला किसान गोदाम में घुस गईं और यूरिया लेने की जिद पर अड़ गईं।
किसान उर्मिला, क्रांति, चंद्रकली, संतोष कुमारी, कैलाश देवी आदि ने आरोप लगाया कि टोकन होने के बाद भी उन्हें खाद नहीं दी गई। जब वह गोदाम के अंदर बोरियाें की स्थिति देखने गईं तो कर्मचारियों ने बाहर निकालने की कोशिश की। बाहर जाने से मना करने पर कर्मचारियों ने शटर गिराकर उन्हें गोदाम में बंद कर दिया। बाद में उन्हें निकाला गया। सूचना पर पहुंची यूपी 112 पुलिस ने किसानों को समझाते हुए मामला शांत कराया।
उधर, पीसीएफ प्रभारी दिनेश कुमार का कहना है किसानों के आरोप बेबुनियाद हैं। किसानों के टोकन पर दो बोरी यूरिया दी जा रही थी। कुछ महिलाएं जबरन गोदाम में घुस गईं, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। किसी महिला को अंदर बंद नहीं किया गया। किसानों के हंगामे के बाद वितरण रोक दिया गया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।