{"_id":"68b59789a1d603c7140d98c1","slug":"video-women-reached-the-congress-office-and-protested-video-2025-09-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"महिलाओं ने कांग्रेस कार्यालय पर पहुंचकर किया प्रदर्शन, VIDEO","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
महिलाओं ने कांग्रेस कार्यालय पर पहुंचकर किया प्रदर्शन, VIDEO
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सोमवार को भाजपा ने मऊ में गाजीपुर तिराहा से कांग्रेस कार्यालय तक आक्रोश सभा के साथ ही पदयात्रा की तथा कांग्रेस कार्यालय पर धरना दिया। कार्यक्रम में भाजपा की जिला उपाध्यक्ष संगीता द्विवेदी के नेतृत्व में महिला नेताओं ने कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भाजपाइयों ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, ऐसे बयान असहनीय हैं और इसका राजनीतिक जवाब दिया जाएगा। महिला मोर्चा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से माफी की मांग की। भाजपा नेता संगीता द्विवेदी ने कहा कि महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जब तक राहुल गांधी और अन्य माफी नहीं मांगते यह आंदोलन जारी रहेगा। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव किस तरह से महिलाओं का सम्मान करते हैं, यह बात उनकी यात्रा से सामने आ गई। मंच से प्रधानमंत्री का नाम लेकर उनकी दिवंगत मां के नाम पर अपशब्द बोले गए। राजनीति में पार्टी एक दूसरे से मतभेद रखती हैं पर किसी महिला को गाली देने का अधिकार नहीं है।कहा कि इससे पता चलता है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव महिलाओं के सम्मान को लेकर कितने सजग हैं। उन्हें देश के सामने आकर माफी मांगनी चाहिए। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य ने कहा कि कांग्रेस के कार्यक्रम में पीएम मोदी की माता के प्रति अपशब्द कहे गए यह भारतीय संस्कृति और मर्यादा के खिलाफ है। राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए। जब तक माफी नहीं मिलती, भाजपा का विरोध प्रदर्शन पूरे देश में चलता रहेगा साथ ही 2025 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। भाजपा कार्यकर्ता सड़क से सदन तक कांग्रेस की मानसिकता का विरोध करेंगे।विरोध प्रदर्शन में ज्योति सिंह, प्रीतुलता पांडेय, माला मद्धेशिया, पूजा राय, कवलगिरी, नीलम सर्राफ, सन्नी गुप्ता, आरती, अंजूभारती, कृष्णा राजभर,अशोक सिंह, गणेश सिंह आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।