शाम के छह बजते ही शहर के विद्युत उपकेंद्र गोराबाजार से जुड़े मोहल्लों की बिजली गुल हो गई। ऐसा होने पर शहर प्रशासनिक और सुरक्षा के लिए अधिकारियों के वाहन सायरन बजाते हुए राजकीय कॉलोनी पहुंचने लगे। यह देख हर कोई चकित रह गया है। लोग एक दूसरे को फोन करके यह पूछने लगे की राजकीय कॉलोनी में क्या हुआ। अचानक बिजली गुल होने से पावर कॉर्पोरेशन के अभियंता और कर्मचारी भी आनन-फानन मौके पर पहुंच गए। बाद में लोगों को पता चला कि मॉक ड्रिल चल रहा था। ठीक 10 मिनट बाद बिजली आ गई।
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के अवसर पर राजकीय कॉलोनी में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह के मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस ड्रिल का मुख्य उद्देश्य युद्धकाल या बड़ी आपदा के समय नागरिकों की सुरक्षा और विभिन्न विभागों के बीच समन्वय को परखना था।
जीआईसी मैदान में शाम लगभग छह बजे शुरू हुए इस अभ्यास का नेतृत्व एडीएम प्रशासन सिद्धार्थ ने किया। यह ड्रिल विशेष रूप से ब्लैकआउट की स्थिति पर केंद्रित थी। इसमें यह दर्शाया गया कि अचानक बिजली चले जाने पर नागरिक स्वयं को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं। मॉक ड्रिल के दौरान अनावश्यक रोशनी से बचने, घरों और खुले स्थानों पर अंधेरा बनाए रखने तथा प्रशासनिक निर्देशों का पालन करने का अभ्यास कराया गया।
अग्निशमन विभाग ने आग पर नियंत्रण पाने का प्रदर्शन किया, वहीं स्वास्थ्य विभाग ने घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार देने का अभ्यास कराया। नागरिक सुरक्षा (सिविल डिफेंस), एनसीसी कैडेट्स, स्वास्थ्य विभाग और सैन्य जवानों ने मिलकर एक साझा ऑपरेशन को अंजाम दिया, जिससे विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय का परीक्षण हुआ। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा और नगरपालिका ईओ स्वर्ण सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने नागरिकों को आपदा के समय घबराहट से बचने और संयम व सतर्कता बनाए रखने का संदेश दिया।
डीएम हर्षिता माथुर ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे अभ्यास नियमित रूप से किए जाएंगे, ताकि आपातकालीन स्थितियों के लिए जिला प्रशासन और आम जनता पूरी तरह तैयार रहे। एडीएम प्रशासन सिद्धार्थ ने बताया कि मॉक ड्रिल ने सुरक्षा एजेंसियों की तैयारियों को मजबूत करने के साथ-साथ आम नागरिकों को आत्मरक्षा के गुर भी सिखाए हैं। वहीं अवर अभियंता मुलायम यादव विद्युत उपकेंद्र पहुंचकर जानकारी ली। इसके साथ ही विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता कपिल कुमार, उपखंड अधिकारी दिव्य कुमार टीम के साथ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।