{"_id":"68246caed0ba42ad79095c6b","slug":"video-sharavasata-bugdha-parashha-ka-majara-para-naha-lgaga-jatha-mal-sarakashha-ma-palsa-tanata-2025-05-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"श्रावस्ती: बड़े पुरुष की मजार पर नहीं लगेगा जेठ मेला, सुरक्षा में पुलिस तैनात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
श्रावस्ती: बड़े पुरुष की मजार पर नहीं लगेगा जेठ मेला, सुरक्षा में पुलिस तैनात
श्रावस्ती जिले के तुलसीपुर में दिकौली स्थित बड़े पुरुष की मजार पर इस बार जेठ मेला नहीं लगेगा। यहां सुरक्षा को लेकर पुलिस तैनात कर दी गई है। यही नहीं बुधवार को एसडीएम व सीओ ने मेला समिति के पदाधिकारियों के साथ सोनवा थाने में बैठक किया।
सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर बहराइच में इस बार जेठ मेले की अनुमति नहीं दी गई है। वहीं गाजी के बड़े वालिद बड़े पुरुष की सोनवा के दिकौली स्थिति मजार पर सुरक्षा कारणों से इस बार प्रशासन की ओर से एक माह तक चलने वाले जेठ मेले की अनुमति नहीं दी गई है।
इसके बावजूद वहां बाहर से आने वाले व्यापारी अपनी दुकानें सजा रहे थे। इन दुकानों को स्थानीय पुलिस ने लगाने से रोक दिया है। हालांकि वहां पूर्व से लगती आ रही दुकानों पर फिलहाल कोई रोक नहीं लगाई गई है। यहां बृहस्पतिवार से जायरीन न आएं और न ही मेले का आयोजन हो। इसे लेकर बुधवार सोनवा थाने में एसडीएम जमुनहा संजय कुमार राय व सीओ इकौना सतीश शर्मा तथा थानाध्यक्ष गणनाथ प्रसाद ने मेला समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में यह निर्णय हुआ कि दिकौली में जेठ मेला नहीं लगेगा। यहां सिर्फ दुकानें रहेंगी जो हमेशा लगती हैं। बैठक में मेला समिति के अध्यक्ष एजाज अहमद, मोहम्मद आरिफ, रकीब अली, रफीक अहमद सहित अन्य मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।