{"_id":"68bae6f5dc1196b9750894b0","slug":"video-sharavasata-ma-10-thana-bha-naha-cal-karaugdha-sa-bna-saugdhaka-hatha-sa-ukhaugdha-raha-gatataya-2025-09-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"श्रावस्ती में 10 दिन भी नहीं चली करोड़ों से बनी सड़क, हाथ से उखड़ रही गिट्टियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
श्रावस्ती में 10 दिन भी नहीं चली करोड़ों से बनी सड़क, हाथ से उखड़ रही गिट्टियां
यूपी के श्रावस्ती में सड़कों के निर्माण में भ्रष्टाचार का उदाहरण शुक्रवार को गिलौला विकासखंड क्षेत्र में देखने को मिला। यहां 10 दिन पहले बनी सड़क की गिट्टियां हाथ रगड़ने मात्र से उखड़ने लगीं। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार ने डस्ट के बजाय धूल व रेत डालकर सड़क का निर्माण किया है। डामर भी मानक से काफी कम डाला गया है। इस कारण सड़क 10 दिन भी नहीं टिक सकी।
दरअसल, गिलौला-धनुही मार्ग स्थित कोट मुबारकपुर चौराहे से खड़खड़ापुरवा तक मार्ग बेहद जर्जर था। राहगीरों का चलना दूभर हो रहा था। ग्रामीण लगातार मार्ग निर्माण की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों की मांग पर शासन की ओर से करोड़ों का बजट स्वीकृत हुआ। गन्ना मंडी समिति को मार्ग निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई। लेकिन, समिति द्वारा चयनित ठेकेदार ने सड़क निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार किया।
ग्रामीण विनय कुमार पांडेय, शिवनाथ, आत्माराम, दद्दू, प्रेमलाल, सरजू प्रसाद, नंद कुमार आदि ने आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकेदार ने बड़ी-बड़ी गिट्टियों को तोड़वाकर सीधे खस्ताहाल सड़क पर डलवा दिया। ऊपर से डस्ट डालने के बजाय धूल व रेत का प्रयोग किया। हम लोगों ने इसका विरोध किया तो आनन-फानन डामर डालकर लेपन कर दिया।
वहीं, डामर के लेपन में भी मानक को दरकिनार कर दिया गया। इससे निर्माण के तुरंत बाद से ही गिट्टियां उखड़ने लगीं। आलम यह है कि छोटे-छोटे बच्चों के हाथ रगड़ने से बजरी निकल रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि डीएम से सड़क की जांच करवाने व संबंधित ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।