{"_id":"696f71354f6601611f05ef51","slug":"video-video-katana-ka-thasha-matathana-ka-athhakara-ka-satha-paramanae-patara-ka-thara-thara-bhatakana-majabra-2026-01-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: कटान का दंश: मतदान के अधिकार के साथ प्रमाण पत्रों को दर-दर भटकना मजबूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: कटान का दंश: मतदान के अधिकार के साथ प्रमाण पत्रों को दर-दर भटकना मजबूरी
गिरंट बाजार। जमुनहा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलरी निवासी कटान पीड़ितों का दर्द सिर्फ मतदान के अधिकार तक ही सीमित नहीं है। कटान पीड़ितों को सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। वर्षों तक बेलरी में रहने के बाद भी ग्रामीणों का आरोप है कि उनके आय, जाति व निवास संबंधी प्रमाण पत्र निरस्त कर दिए जाते हैं। जबकि 2013 तक उनका परिवार रजिस्टर में दर्ज था। जिम्मेदारों की उदासीनता से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार गांव में प्रदर्शन किया। साथ ही मतदाता सूची में नाम दर्ज न करने पर तहसील स्तर पर प्रदर्शन की चेतावनी दी।
क्या है पूरा मामला
बेलरी निवासी कटान पीड़ित बेचूराम यादव, राम उजागर यादव, धोतू यादव, रामरूप यादव, रखवाले, सुनील यादव, चेतराम, गोलीराम, रामसागर, झब्बर प्रसाद, मुन्नू यादव आदि ने बताया कि साल 2014 में आई बाढ़ के दौरान गांव के 150 से अधिक घर कट गए थे। जिसके बाद सभी ने पड़ोसी जिला बहराइच के नवाबगंज विकासखंड के ग्राम पंचायत होलिया के मजरा लक्ष्मणपुर लहसोरवा में शरण ली थी। लगभग 11 साल तक वो सभी लक्ष्मणपुर लहसोरवा में रहे लेकिन उनका नाम वहां की मतदाता सूची में दर्ज नहीं किया गया। उसके उलट उनका नाम बेलरी से भी काट दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि 2025 में नदी की धारा मुड़ने से उनकी जमीनें फिर खाली हो गई और उन सभी फूस की झोपड़ियां बनाई है। ग्रामीणों ने बताया कि छह माह से वो सभी अपने पैतृक जमीन पर फूस के घर बनाकर रह रहे हैं लेकिन नाम दर्ज नहीं हो रहा है।
400 से अधिक मतदाताओं के कटे नाम, डीएम ने दिया आश्वासन
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि 400 से अधिक लोगों का नाम मतदाता सूची से गायब है। जिसके लिए उन सभी ने गांव के बीएलओ, एसडीएम व डीएम से मुलाकात कर नाम दर्ज करवाने की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बीएलओ व एसडीएम कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। डीएम से मुलाकात करने पर उन्होंने जांच करवाकर नाम बढ़वाने का आश्वासन दिया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।