{"_id":"6917153fb70cc9fa8307b7c1","slug":"video-videobhara-jata-para-saltanapara-ma-bhajapa-ka-jashana-jalthhayakashha-na-vata-cara-ka-aarapa-para-javab-thaya-2025-11-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO:बिहार जीत पर सुल्तानपुर में भाजपा का जश्न, जिलाध्यक्ष ने 'वोट चोरी' के आरोपों पर जवाब दिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO:बिहार जीत पर सुल्तानपुर में भाजपा का जश्न, जिलाध्यक्ष ने 'वोट चोरी' के आरोपों पर जवाब दिया
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद शुक्रवार को सुल्तानपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। शहर के तिकोनिया पार्क में भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेताओं का माला पहनाकर स्वागत भी किया गया। कार्यकर्ताओं में बिहार चुनाव परिणामों को लेकर उत्साह देखा गया।
जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने इस जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि यह जीत बिहार की जनता की है, जिसने 'जंगलराज' को दोबारा आने से रोकने के लिए कमल के फूल और सहयोगी दलों को चुना।
त्रिपाठी ने 'वोट चोरी' के आरोपों पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "लगातार वोट चोरी के इल्जाम लगाए जा रहे थे, लेकिन जनता ने इतनी लंबी जीत देकर उन आरोपों पर लगाम लगाने का काम किया है। यह एनडीए को मिली प्रचंड जीत है।"
उन्होंने प्रचंड जीत का कारण विकास, सुशासन और प्रधानमंत्री मोदी की जनहितैषी योजनाओं को बताया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि चाहे वह मातृशक्ति के लिए योजनाएं हों या गरीबों के उत्थान के लिए, प्रधानमंत्री ने सभी वर्गों को आगे बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गांव-गांव तक विकास कार्यों की भी सराहना की।
जिला कोषाध्यक्ष पूजा कसौधन ने कहा कि महिलाएं हमेशा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रही हैं। उन्होंने जोर दिया कि देश में महिलाओं का सम्मान केवल प्रधानमंत्री मोदी की वजह से बढ़ा है और सभी बहनें हमेशा उनकी आभारी रहेंगी।
कसौधन ने आगे कहा कि पहले महिलाएं घर में रहती थीं, लेकिन अब उन्हें अपना योगदान देने का मौका मिल रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने हर बहन की समस्या को दूर करने के लिए घर-घर और बूथ-बूथ तक संपर्क किया, जिसके परिणामस्वरूप बहनों ने चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।