{"_id":"69183db4e285419d620ffb2a","slug":"varanasi-hijack-mock-drill-in-varanasi-powerful-operation-by-nsg-commandos-2025-11-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"Varanasi: वाराणसी में हाईजैक मॉक ड्रिल! NSG कमांडोज़ का दमदार ऑपरेशन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi: वाराणसी में हाईजैक मॉक ड्रिल! NSG कमांडोज़ का दमदार ऑपरेशन
Video Published by: पंखुड़ी श्रीवास्तव Updated Sat, 15 Nov 2025 02:15 PM IST
आतंकियों से निपटने और पर्यटकों की सुरक्षा समेत आपातकालीन स्थिति में दक्षता की जांच को लेकर वाराणसी में एनएसजी और कमिश्नरेट पुलिस ने रविदास घाट पर मॉक ड्रिल किया। इस दौरान क्रूज पर हाईजैक और विस्फोट की काल्पनिक स्थिति बनाई गई। धुआं उठते ही अलार्म बजा और विजिबिलिटी कम हुई। तत्काल एनएसजी कमांडो ने जल मार्ग से पहुंचकर क्रूज को घेरा। साथ ही आतंकियों को निष्प्रभावी करते हुए यात्रियों को सुरक्षित निकाला। घायलों के बचाव और प्राथमिक उपचार की प्रक्रिया का प्रदर्शन किया गया। वास्तविक परिस्थितियों जैसा माहौल तैयार कर धुआं, अलार्म और कम विजिबिलिटी का उपयोग किया गया ताकि अभ्यास अधिक चुनौतीपूर्ण हो सके।
एनएसजी और पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के नेतृत्व में कंटिंजेंसी काउंटर हाईजैक मॉक ड्रिल ऑन क्रूज लाइनर का आयोजन किया गया। पुलिस आयुक्त ने बताया कि संयुक्त अभ्यास का उद्देश्य क्रूज हाईजैक जैसी संभावित आतंकवादी स्थिति में सुरक्षा एजेंसियों की तैयारी, प्रतिक्रिया क्षमता व आपातकालीन समन्वय तंत्र का मूल्यांकन करना था।
ड्रिल में एनएसजी, जल पुलिस, पीएसी, अग्निशमन और आपदा प्रबंधन टीम सहित कई एजेंसियों ने भाग लिया। सभी एजेंसियों के बीच समन्वय, संसाधनों के उपयोग, संचार व्यवस्था और कमांड-कंट्रोल तंत्र की व्यापक समीक्षा की गई। पुलिस आयुक्त ने बताया कि सभी सुरक्षा इकाइयों के लिए वास्तविक परिस्थितियों में अपनी दक्षता परखने का महत्वपूर्ण अवसर है। अभ्यास के दौरान नागरिकों को लगातार आश्वस्त किया गया कि यह एक मॉक ड्रिल है और कोई खतरा नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।