Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Varanasi News
›
VIDEO : Sugarcane farmers created ruckus in Azamgarh expressed anger over non-purchase police talked to farmers
{"_id":"6766cd8fe9be0173cd038e15","slug":"video-sugarcane-farmers-created-ruckus-in-azamgarh-expressed-anger-over-non-purchase-police-talked-to-farmers","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : आजमगढ़ में गन्ना किसानों का हंगामा, खरीद न होने से आक्रोश व्यक्त किया, पुलिस ने किसानों से बात की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : आजमगढ़ में गन्ना किसानों का हंगामा, खरीद न होने से आक्रोश व्यक्त किया, पुलिस ने किसानों से बात की
अतरौलिया थाना क्षेत्र के छितौनी गन्ना क्रय केंद्र पर किसानों का गुस्सा शनिवार को उस समय फूट पड़ा जब कांटा इंचार्ज ने गन्ना को रिजेक्ट बता कर खरीदने से इनकार कर दिया। किसानों का आरोप है कि पिछले तीन दिनों से हम लोग ट्राली पर लदा गन्ना क्रय केंद्र पर खड़ा किए हैं। हम लोगों को रोज किसी न किसी बात का बहाना बनाकर खरीदारी नहीं की जा रही थी। अब कहा जा रहा है कि गन्ना सूख गया है। शानिवार को इंचार्ज द्वारा रिजेक्ट गन्ना बता कर खरीदने से मना कर दिया गया। जिस पर किसान आक्रोशित हो गए और गन्ना क्रय पर जमकर हंगामा किए। किसान हाईवे जाम करने की रणनीति तैयार करने लगे। इसकी सूचना मिलते ही अतरौलिया थाना अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तत्काल छितौनी गन्ना क्रय केंद्र पहुंचकर किसानों से वार्ता करते हुए हाईवे जाम करने से पहले ही उन्हें रोक लिए। अतरौलिया थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कहा कि गन्ना खरीदारी की समस्या को लेकर मिल अधिकारियों से बात की गई है जल्द ही इसका समाधान निकालेंगे। वहीं गन्ना क्रय केंद्र के तौल लिपिक निखिल राम ने कहा कि हरियाणा 19 गन्ने की खरीदारी नहीं हो रही है तथा अर्ली गन्ने की खरीदारी हो रही है। रिजेक्ट गन्ने की खरीदारी के लिए मिल से रोक लगा दी गई है, इसलिए यह गन्ने की खरीदारी नहीं की जा रही है आगे जो भी आदेश आएगा उसका पालन किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।