{"_id":"696284c497601b903802c876","slug":"video-traffic-stopped-due-to-collapse-of-tharali-chepadon-suspension-bridge-chamoli-news-2026-01-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"थराली के चेपड़ों झूला पुल टूटने से यातायात हुआ बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
थराली के चेपड़ों झूला पुल टूटने से यातायात हुआ बंद
थराली के चेपड़ों झूला पुल की प्लेटें उखड़ने और रेलिंग का डंडा टूटने से पुल यातायात के लिए बंद हो गया। रेलिंग पर लगा लोहे का एक बेस पाइप भी निकल गया। जिससे 8 गांवों की 6 हजार जनसंख्या का संपर्क थराली देवाल मुख्य मार्ग से कट गया। लोगों को 15 km अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। थराली देवाल मोटर मार्ग के km 6 पर चेपड़ों बाजार से त्रिकोट के लिए पिंडर नदी पर 2018 में 120 मीटर लंबा स्पान का झुला पुल बना था। इस पुल पर 5 टन तक के हल्के वाहनों की आवाजाही की अनुमति थी। 11 माह पूर्व ही इस पुल की प्लेटें दुबारा कसी गई थी। लेकिन कुछ प्लेटों के नट टूट गए थे जो लगातार आवाज कर रहे थे और शनिवार सुबह त्रिकोट की तरफ 30 मीटर पुल असंतुलित हो गया जिससे एक प्लेट रेलिंग का एक हिस्सा टूट गया। जिस कारण पुल पर आवाजाही बंद करनी पड़ी। हालांकि बाद में स्थानीय लोगों ने तार से झूलते रेलिंग को बांध दिया और पैदल आवाजाही शुरू कर दी लेकिन यह खतरनाक बनी हुई है। वाहनों की आवाजाही बंद है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासीअभियंता रमेश चंद्र ने कहा कि पुल पर तेज गति से वाहन चलाने से नेटो पर अधिक दबाब पड़ता है जिससे प्लेटें नेट छोड़ देती है। Je ko साइड पर भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। जब तक पुल की मर्मत्तन हो जाय इस पर वाहन न चलाया जाय।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।