{"_id":"696235edacbdae4b3c0874ae","slug":"video-thara-saha-cahana-bl-bthal-jal-ka-tasavara-ab-atayacara-naha-blka-sathhara-ka-kathara-bna-2026-01-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"दारा सिंह चौहान बोले- बदली जेलों की तस्वीर, अब अत्याचार नहीं बल्कि सुधार का केंद्र बनीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दारा सिंह चौहान बोले- बदली जेलों की तस्वीर, अब अत्याचार नहीं बल्कि सुधार का केंद्र बनीं
कारागार मंत्री एवं गोंडा के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान शनिवार को जिले के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि 'विकसित भारत-जी राम जी योजना' का भी जिक्र किया। बताया कि इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को 125 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इससे गरीब, मजदूर और श्रमिक वर्ग को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों से योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार का भी आह्वान किया।
कारागार मंत्री ने दावा किया कि प्रदेश की जेलें अत्याचार का नहीं, बल्कि सुधार का केंद्र बन चुकी हैं। जेल प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर किसी भी जेल में कैदियों को असुविधा हुई, तो जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी बख्शे नहीं जाएंगे।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में जेलों को लेकर लगातार अत्याचार और अनियमितताओं की शिकायतें सामने आती थीं, लेकिन मौजूदा सरकार ने जेलों को सुधार गृह के रूप में विकसित किया है। अब कैदियों को नियमों के तहत सभी जरूरी सुविधाएं दी जा रही हैं। किसी भी स्तर पर भेदभाव नहीं हो रहा।
आजम खां के परिवार द्वारा लगाए गए आरोपों पर मंत्री ने कहा कि ये आरोप पूरी तरह राजनीतिक हैं। जेल प्रशासन नियमों के अनुसार काम कर रहा है। किसी विशेष व्यक्ति या वर्ग के साथ अलग व्यवहार नहीं किया जा रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।