{"_id":"679cb6a403efa2c109034e2a","slug":"video-capavata-jal-ka-chhatara-ma-esabaaii-ka-shakha-khalna-ka-lkara-nakal-maraca","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : चंपावत जिले के छतार में एसबीआई की शाखा खोलने को लेकर निकाला मार्च","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : चंपावत जिले के छतार में एसबीआई की शाखा खोलने को लेकर निकाला मार्च
पुनेठी विकास समिति के सदस्यों ने छतार में बैंकिंग सुविधा की मांग को लेकर रोडवेज स्टेशन से एसबीआई की मुख्य शाखा तक मार्च निकाला। समिति ने जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में बैंक की शाखा खोलने की मांग की। शुक्रवार को पुनेठी विकास समिति के अध्यक्ष शंकर गिरी गोस्वामी, आरसेटी के पूर्व निदेशक जनार्दन चिलकोटी और नव निर्वाचित सभासद प्रेमा चिलकोटी के नेतृत्व में मार्च निकाला गया। समिति अध्यक्ष ने बताया कि छतार क्षेत्र एसबीआईसी की मुख्य शाखा से दो किमी की दूरी पर है। यह जनसंख्या घनत्व वाला क्षेत्र है। यहां अधिकतर सेवानिवृत्त अधिकारी, कर्मचारी, पूर्व सैनिक और सैन्य अधिकारियों सैनिकों के परिवार निवास करते हैं। बताया कि 200 मीटर के दायरे में पांच शोरूम बुलेट, टीवीएस, महिंद्रा और महेंद्रा, हौंडा और मारूति सुजुकी हैं। इसके अलावा दोनों पेट्रोल पंप भी हैं। इसी क्षेत्र में मिनी औद्योगिक आस्थान, कलक्ट्रेट, जिला न्यायालय, नर्सिंग कॉलेज, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, इंटर कॉलेज, जिले के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के निवास (पूल्ड हाउस) है। उन्होंने बैंक शाखा छतार में नहीं खोले जाने पर आंदोलन के अलावा एसबीआई से खाते बंद करवा किसी दूसरी शाखा में खुलवाने की चेतावनी दी है। कहा कि जहां एसबीआई की शाखा प्रस्तावित की जा रही है, वंहा पांच सौ मीटर के दायरे में विभिन्न बैंकों की कुल 14 शाखाएं है। इस दौरान मोतीराम जोशी, मोहन चंद्र, शेखर चंद्र, दीपा तिवारी, गीता पंत, शकुंतला गोस्वामी, जानकी, कमला पंत, कैप्टन मोहन चंद्र, कैप्ट हीरा बल्लभ रस्यरा, आनंद सिंह, जगन्नाथ जोशी, पीतांबर शर्मा, धर्मेश आदि रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।