Hindi News
›
Video
›
Uttarakhand
›
Nainital News
›
VIDEO : बलियानाला के पास मिला अवैध निर्माण, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को डीएम ने लगाई फटकार; कार्रवाई के दिए निर्देश
{"_id":"679c64a9682bfd900f050bdc","slug":"video-blyanal-ka-pasa-mal-avathha-naramanae-nagara-palka-ka-athhashasa-athhakara-ka-daema-na-lgaii-fatakara-kararavaii-ka-thae-narathasha","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : बलियानाला के पास मिला अवैध निर्माण, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को डीएम ने लगाई फटकार; कार्रवाई के दिए निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : बलियानाला के पास मिला अवैध निर्माण, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को डीएम ने लगाई फटकार; कार्रवाई के दिए निर्देश
नैनीताल जिले के बलियानाला में हो रहे कार्य का बृहस्पतिवार को निरीक्षण करने पहुंचीं डीएम वंदना सिंह हरिनगर और आसपास हो रहे अवैध निर्माण पर भड़क गईं। डीएम ने ईओ को फटकार लगाते हुए संबंधित लोगों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि जब प्रभावित क्षेत्र के लोगों को हटाया जा चुका है तो फिर यह वापस आकर भवन का जीर्णोद्धार कैसे कर रहे हैं। वहीं बलियानाला में हो रहे ट्रीटमेंट कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। इधर, जीआईसी निर्माण के लिए एनओसी जारी होने की बात कहकर जल्द कार्य शुरू होने की जानकारी दी। डीएम ने कहा कि क्षेत्र के अधिक संवेदनशील स्थलों का बरसात से पहले ट्रीटमेंट किया जाए। बताया कि बलियानाला में हो रहे कुछ कार्यों की डीपीआर संशोधित की गई है। क्षेत्र में कार्य के दौरान कुछ हिस्सों में कटाव के चलते 130 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है, ताकि बजट मिलने पर उन हिस्सों का भी ट्रीटमेंट किया जा सके। इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रभावित लोगों के विस्थापन के लिए कुछ जगहों का चयन किया गया है। विस्थापन के लिए संबंधित विभाग से सर्वे और स्थानीय लोगों से विस्थापन व मुआवजा देने पर विचार विमर्श करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं दुर्गापुर क्षेत्र में भी लोगों को मूलभूत सुविधा देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ट्रीटमेंट कार्य के दौरान आबादी वाले इलाके प्रभावित नहीं हों, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इसके लिए संबंधित विभाग तकनीकी एजेंसी के सुझाव लेकर कार्य करें। उनके साथ संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, एसडीएम प्रमोद कुमार, तहसीलदार मनीषा मकराना, सिचांई विभाग से अधीक्षण अभियंता एमके खरे, अधिशासी अभियंता बिजेंद्र कुमार आदि थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।