{"_id":"67c2b416ff29b2342e0983c4","slug":"video-bhajapa-jalthhayakashha-ka-le-114-natao-sa-haii-rayashamara-parata-na-sagathanaka-jal-uuthhamasaha-nagara-ka-le-15-lga-na-ka-thavathara","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए 114 नेताओं से हुई रायशुमारी, पार्टी ने सांगठनिक जिले ऊधमसिंह नगर के लिए 15 लोगों ने की दावेदारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए 114 नेताओं से हुई रायशुमारी, पार्टी ने सांगठनिक जिले ऊधमसिंह नगर के लिए 15 लोगों ने की दावेदारी
भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए 15 नेताओं ने दावेदारी की। पार्टी हाईकमान की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षकों ने विधायक, पूर्व विधायक, दायित्वधारी, मेयर, निकाय प्रमुख, पूर्व निकाय प्रमुख और पदाधिकारियों सहित 114 लोगों से राय ली। इसकी रिपोर्ट हाईकमान को भेजी जाएगी और वहीं से नए जिलाध्यक्ष के नाम पर मुहर लगेगी। शुक्रवार को जिला कार्यालय में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, हल्द्वानी के पूर्व मेयर डॉ. जोगेंद्र रौतेला और देवेंद्र ढैला ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इसके बाद बंद कमरे में पर्यवेक्षक डॉ. रौतेला और देवेंद्र ढैला ने चुनाव अधिकारी कैलाश शर्मा की मौजूदगी में एक-एक कर नेताओं से राय ली।जिलाध्यक्ष के लिए वर्तमान जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह, भारत भूषण चुघ, विवेक सक्सेना, धीरेंद्र मिश्रा, हिमांशु बिष्ट, अमित नारंग, शालिनी बोरा, खूब सिंह विकल, कमलेंद्र सेमवाल, राजेश तिवारी, नेत्रपाल मौर्या, हितेंद्र त्रिपाठी, राजेश जग्गा, अनिरुद्ध राय ने दावेदारी की। सूची में जिले से रायशुमारी के लिए 114 नेताओं के नाम शामिल थे। जो नेता रायशुमारी में नहीं आ सके, उनकी फोन पर राय ली गई। इस दौरान दावेदार अपने पक्ष में रायशुमारी के लिए पूरी ताकत झोंके रहे। वहां पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, डॉ. प्रेम सिंह राणा, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश परिहार, किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौहान, महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष रश्मि रस्तोगी, लालपुर नगर पंचायत अध्यक्ष बलविंदर कौर आदि मौजूद थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।