सब्सक्राइब करें

Mainpuri Bypoll 2022: मुलायम सिंह की यादों में खोए अखिलेश, डिंपल के चेहरे पर झलका दर्द

ज्योत्यवेंद्र दुबे, अमर उजाला मैनपुरी Published by: मुकेश कुमार Updated Tue, 15 Nov 2022 12:03 AM IST
विज्ञापन
Akhilesh Yadav recalls Mulayam Singh memories during Dimple Yadav nomination in Mainpuri
अखिलेश और डिंपल ने मुलायम सिंह की समाधि पर चढ़ाए पुष्प - फोटो : अमर उजाला
मैनपुरी में डिंपल यादव का नामांकन दाखिल कराने के लिए आए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नेताजी मुलायम सिंह यादव की यादों में खोए रहे। डिंपल यादव के चेहरे पर भी मुलायम सिंह यादव को खोने का दर्द साफ नजर आया। अखिलेश अपने पूरे बयान में नेताजी के संघर्ष और विकास को ही याद करते रहे। उन्होंने कहा कि अब मैनपुरी में नेताजी के काम को डिंपल आगे बढ़ाएंगी। 


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को डिंपल यादव के साथ उनका लोकसभा उपचुनाव में नामांकन कराने के लिए आए थे। नामांकन कराने के बाद दोपहर दो बजे के करीब कलक्ट्रेट परिसर में ही उन्होंने पत्रकारों से वार्ता की। इस दौरान वे अपने पिता मुलायम सिंह यादव और जनता के बीच नेताजी के रूप में लोकप्रिय मुलायम सिंह यादव को ही याद करते रहे। 
 

Mainpuri Bypoll: डिंपल के पास पौने तीन किलो सोना, 203 ग्राम मोती, जानिए अखिलेश के पास कितनी है संपत्ति

Trending Videos
Akhilesh Yadav recalls Mulayam Singh memories during Dimple Yadav nomination in Mainpuri
अखिलेश यादव और डिंपल यादव - फोटो : अमर उजाला
अखिलेश ने कहा कि आज नेताजी हमारे बीच नहीं हैं, उनका मैनपुरी से बहुत गहरा लगाव रहा है। मैनपुरी से ही संघर्ष करे नेताजी आगे बढ़े और समाज के हक के लिए लड़ाई लड़ी। सपा उसी संघर्ष को आगे बढ़ाने और नेताजी के दिखाए रास्ते पर चलने का प्रयास करेगी। मैनपुरी में जो विकास नेताजी ने किया है, उसे और आगे ले जाने का काम करें। उन्होंने कहा कि मैनपुरी में नेताजी के काम को डिंपल आगे बढ़ाएंगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Akhilesh Yadav recalls Mulayam Singh memories during Dimple Yadav nomination in Mainpuri
डिंपल यादव - फोटो : अमर उजाला
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जनता ऐतिहासिक मतों से डिंपल को जिताकर नेताजी को श्रद्धांजलि देगी। ये अब तक की सबसे बड़ी जीत होगी। इस दौरान डिंपल शांत नजर आईं। उनके चेहरे पर नेताजी के न होने का दर्द साफ नजर आ रहा था। जब अखिलेश ने डिंपल से बोलने के लिए कहा डिंपल ने बस इतना ही कहा कि नेताजी का आशीर्वाद हमारे साथ है। मैनपुरी की जनता का प्यार जो नेताजी को मिला वो हमें भी मिलता रहेगा। समाजवादी पार्टी की जीत ऐतिहासिक होगी। 
 
Akhilesh Yadav recalls Mulayam Singh memories during Dimple Yadav nomination in Mainpuri
डिंपल यादव ने किया नामांकन - फोटो : अमर उजाला
मुलायम सिंह यादव के निधन के एक माह के भीतर ही उपचुनाव की घोषणा होने के सवाल पर भी अखिलेश यादव ने कहा, चुनाव तो होना ही था। अभी लोगों के दिलों में नेताजी की यादें ताजा हैं। मैनपुरी के लोगों के साथ नेताजी के ऐसे अनगिनत यादें और संस्मरण हैं जो संघर्षकाल के हैं। मैनपुरी में नेताजी की यादों पर चुनाव होगा और नेताजी और सपा की मैनपुरी फिर सपा की ही रहेगी। 
विज्ञापन
Akhilesh Yadav recalls Mulayam Singh memories during Dimple Yadav nomination in Mainpuri
अखिलेश यादव और डिंपल यादव - फोटो : अमर उजाला
डिंपल यादव के नामांकन में आए अखिलेश यादव ने कहा कि नेताजी के निधन के बाद पूरा परिवार गमगीन है। हम इसीलिए सादगी से प्रस्तावकों के साथ नामांकन करने आए हैं। चुनाव प्रचार में पूरा परिवार मौजूद रहेगा और डिंपल यादव के लिए वोट मांगेगा। इस दौरान उन्होंने रामपुर चुनाव को लेकर शासन और प्रशासन पर गलत तरीके से कार्रवाई करने के आरोप लगाए। उन्होंने रामपुर के लोकसभा उप चुनाव में प्रशासन द्वारा मतदाताओं को वोट न डालने देने का मुद्दा भी उठाया। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed