{"_id":"5e4c39f78ebc3ef2a841c15c","slug":"cm-yogi-adityanath-got-angry-after-see-dust-and-dirt-near-taj-mahal","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"ताजमहल के आसपास बदबू, धूल और पान की पीक देख मुख्यमंत्री नाराज, पूछा- ये सब क्या है","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ताजमहल के आसपास बदबू, धूल और पान की पीक देख मुख्यमंत्री नाराज, पूछा- ये सब क्या है
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा
Published by: मुकेश कुमार
Updated Wed, 19 Feb 2020 12:54 AM IST
विज्ञापन
ताजमहल को जाते मुख्यमंत्री योगी साथ में अधिकारीगण
- फोटो : Amar Ujala
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 24 फरवरी की आगरा यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को आगरा आए। इस दौरान ताज के आसपास धूल, बदबू और लाइटों पर लगी पान की पीक को देखकर मुख्यमंत्री नाराज हो गए।
Trending Videos
गोल्फ कार्ट में बैठे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यमंत्री चौधरी उदयभान
- फोटो : Amar Ujala
ताज के पूर्वी गेट के पास जैसे ही गाड़ी से उतरे तो दो कदम चलते ही रुक गए। उन्होंने डीएम और कमिश्मनर की तरफ देखकर कहा कि यह बदबू कहां से आ रही है? मेयर नवीन जैन ने बताया कि यहां नाला है, उससे आ रही है। इस पर योगी ने कई बार सवाल किए, इसे ठीक क्यों नहीं कराया गया। अफसर बोले, 24 फरवीर तक करा लेंगे। इससे सीएम संतुष्ट नहीं हुए। उनका जोर स्थायी समाधान पर रहा। इस पर मेयर ने कहा कि वह इसे प्राथमिकता पर लेंगे, जल्द ही इस समस्या का स्थायी और संपूर्ण समाधान करा लिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
गोल्फ कार्ट में बैठे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
- फोटो : अमर उजाला
पूर्वी गेट से 500 मीटर पहले ही योगी कार से उतरकर गोल्फ कार्ट में सवार हुए। 100 मीटर ही चले होंगे कि साइड में पत्थर की बनी लाइटों पर प्लास्टिक की खाली बोतलें रखी थीं। एक बोतल टूटी थी, उस पर पीक थी, लाइटों पर भी पान की पीकें थीं। योगी ने अफसरों की ओर देखकर कहा कि यहां सफाई नहीं होती क्या। इसके बाद आगे बढ़ गए।
ताजमहल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साथ में अधिकारीगण
- फोटो : Amar Ujala
ताजमहल के पूर्वी गेट पर पहुंचने के बाद योगी ने देखा कि काफी धूल उड़ रही है। अफसरों ने बताया कि पार्किंग के पास स्मार्ट सिटी के तहत पत्थर काटे जाने का काम चल रहा है। उसकी धूल आ रही है। योगी काफी नाराज हुए। उन्होंने कहा कि यह धूल नहीं उड़नी चाहिए। इसका भी स्थायी समाधान जरूरी है।
विज्ञापन
ताजमहल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अधिकारीगण
- फोटो : Amar Ujala
ताज के अंदर लिया सुरक्षा का जायजा
मुख्यमंत्री योगी ताज के रॉयल गेट तक पैदल गए। पूरे रास्ते में सुरक्षा का जायजा लेते रहे। उन्हें अफसरों ने बताया कि ताज के अंदर सीआईएसएफ की सुरक्षा है। बाहर पुलिस तैनात रहती है। सुरक्षा से सीएम संतुष्ट नजर आए। उन्होंने वे सभी प्वाइंट देखे जहां ट्रंप की यात्रा के दौरान पुलिस तैनात की जाएगी। रॉयल गेट से गुजरते समय कितना प्रकाश रहता है? इसकी भी जानकारी की। उन्होंने देखा कि ताज को चमकाए जाने का काम तेजी से चल रहा है। खेरिया एयरपोर्ट वापस जाते समय योगी ने फिर से रूट का जायजा लिया। इसी रूट से ट्रंप को आना है।
मुख्यमंत्री योगी ताज के रॉयल गेट तक पैदल गए। पूरे रास्ते में सुरक्षा का जायजा लेते रहे। उन्हें अफसरों ने बताया कि ताज के अंदर सीआईएसएफ की सुरक्षा है। बाहर पुलिस तैनात रहती है। सुरक्षा से सीएम संतुष्ट नजर आए। उन्होंने वे सभी प्वाइंट देखे जहां ट्रंप की यात्रा के दौरान पुलिस तैनात की जाएगी। रॉयल गेट से गुजरते समय कितना प्रकाश रहता है? इसकी भी जानकारी की। उन्होंने देखा कि ताज को चमकाए जाने का काम तेजी से चल रहा है। खेरिया एयरपोर्ट वापस जाते समय योगी ने फिर से रूट का जायजा लिया। इसी रूट से ट्रंप को आना है।