सब्सक्राइब करें

ताजमहल के आसपास बदबू, धूल और पान की पीक देख मुख्यमंत्री नाराज, पूछा- ये सब क्या है

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा Published by: मुकेश कुमार Updated Wed, 19 Feb 2020 12:54 AM IST
विज्ञापन
cm yogi adityanath got angry after see dust and dirt near Taj Mahal
ताजमहल को जाते मुख्यमंत्री योगी साथ में अधिकारीगण - फोटो : Amar Ujala
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 24 फरवरी की आगरा यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को आगरा आए। इस दौरान ताज के आसपास धूल, बदबू और लाइटों पर लगी पान की पीक को देखकर मुख्यमंत्री नाराज हो गए। 


उन्होंने पूछा कि यह सब क्या है? अफसर एक ही जवाब देते रहे कि ट्रंप के आने से पहले सारे इंतजाम ठीक कर लिए जाएंगे। सीएम ने कहा, सिर्फ एक दिन के लिए नहीं, स्थायी समाधान होना चाहिए। यहां देश विदेश से सैलानी आते हैं, आगरा ही नहीं, प्रदेश और देश की छवि खराब होती है।
Trending Videos
cm yogi adityanath got angry after see dust and dirt near Taj Mahal
गोल्फ कार्ट में बैठे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यमंत्री चौधरी उदयभान - फोटो : Amar Ujala
ताज के पूर्वी गेट के पास जैसे ही गाड़ी से उतरे तो दो कदम चलते ही रुक गए। उन्होंने डीएम और कमिश्मनर की तरफ देखकर कहा कि यह बदबू कहां से आ रही है? मेयर नवीन जैन ने बताया कि यहां नाला है, उससे आ रही है। इस पर योगी ने कई बार सवाल किए, इसे ठीक क्यों नहीं कराया गया। अफसर बोले, 24 फरवीर तक करा लेंगे। इससे सीएम संतुष्ट नहीं हुए। उनका जोर स्थायी समाधान पर रहा। इस पर मेयर ने कहा कि वह इसे प्राथमिकता पर लेंगे, जल्द ही इस समस्या का स्थायी और संपूर्ण समाधान करा लिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
cm yogi adityanath got angry after see dust and dirt near Taj Mahal
गोल्फ कार्ट में बैठे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ - फोटो : अमर उजाला
पूर्वी गेट से 500 मीटर पहले ही योगी कार से उतरकर गोल्फ कार्ट में सवार हुए। 100 मीटर ही चले होंगे कि साइड में पत्थर की बनी लाइटों पर प्लास्टिक की खाली बोतलें रखी थीं। एक बोतल टूटी थी, उस पर पीक थी, लाइटों पर भी पान की पीकें थीं। योगी ने अफसरों की ओर देखकर कहा कि यहां सफाई नहीं होती क्या। इसके बाद आगे बढ़ गए।
cm yogi adityanath got angry after see dust and dirt near Taj Mahal
ताजमहल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साथ में अधिकारीगण - फोटो : Amar Ujala
ताजमहल के पूर्वी गेट पर पहुंचने के बाद योगी ने देखा कि काफी धूल उड़ रही है। अफसरों ने बताया कि पार्किंग के पास स्मार्ट सिटी के तहत पत्थर काटे जाने का काम चल रहा है। उसकी धूल आ रही है। योगी काफी नाराज हुए। उन्होंने कहा कि यह धूल नहीं उड़नी चाहिए। इसका भी स्थायी समाधान जरूरी है।
विज्ञापन
cm yogi adityanath got angry after see dust and dirt near Taj Mahal
ताजमहल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अधिकारीगण - फोटो : Amar Ujala
ताज के अंदर लिया सुरक्षा का जायजा
मुख्यमंत्री योगी ताज के रॉयल गेट तक पैदल गए। पूरे रास्ते में सुरक्षा का जायजा लेते रहे। उन्हें अफसरों ने बताया कि ताज के अंदर सीआईएसएफ की सुरक्षा है। बाहर पुलिस तैनात रहती है। सुरक्षा से सीएम संतुष्ट नजर आए। उन्होंने वे सभी प्वाइंट देखे जहां ट्रंप की यात्रा के दौरान पुलिस तैनात की जाएगी। रॉयल गेट से गुजरते समय कितना प्रकाश रहता है? इसकी भी जानकारी की। उन्होंने देखा कि ताज को चमकाए जाने का काम तेजी से चल रहा है। खेरिया एयरपोर्ट वापस जाते समय योगी ने फिर से रूट का जायजा लिया। इसी रूट से ट्रंप को आना है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed