{"_id":"697027d6dc89a59e410ee9b2","slug":"family-brutally-killed-postmortem-reveals-crushed-heads-and-severe-injuries-2026-01-21","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"UP: ताकि कोई जिंदा न बचे...माता-पिता,पत्नी और बेटी को दी भयानक मौत,पोस्टमार्टम रिपोर्ट दे रही क्रूरता की गवाही","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: ताकि कोई जिंदा न बचे...माता-पिता,पत्नी और बेटी को दी भयानक मौत,पोस्टमार्टम रिपोर्ट दे रही क्रूरता की गवाही
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 21 Jan 2026 11:47 AM IST
सार
शहर के शिकोहाबाद मार्ग स्थित नगला प्रेमी में सोमवार दोपहर घरेलू विवाद ने ऐसा भयावह रूप लिया कि पूरा परिवार ही खत्म हो गया। बेटी की शादी के लिए पैसों के दबाव और इससे उपजी आपसी कलह के चलते घर के मुखिया कमल सिंह ने पहले पत्नी और इसे बाद बेटी, मां और पिता की ईंट से कूचकर हत्या कर दी। कोतवाली नगर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
विज्ञापन
etah murder
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
एटा के नगला प्रेमी हत्याकांड में मृत हुए चारों लोगों के शव का तीन चिकित्सकों की टीम ने पोस्टमार्टम किया। इस दौरान वीडियोग्राफी भी की गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट चीख-चीख कर गवाही दे रही है कि किस क्रूरता से इन सबके सिर और चेहरे कुचले गए। इसकी वजह से दिमाग की नसें फट गईं, चेहरे व सिर की कई हड्डियां टूट गईं।
Trending Videos
हत्यारोपी कमल सिंह
- फोटो : अमर उजाला
वहीं बुजुर्ग गंगा सिंह के शव का पोस्टमार्टम डॉ. उत्सव जैन और डॉ. राजीव जैन की टीम ने किया। पोस्टमार्टम के दौरान वीडियोग्राफी भी कराई गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चारों लोगों की मौत का कारण चेहरे व सिर पर भारी चीज से किया गया प्रहार पाया गया। उसकी वजह से दिमाग की नसें फट गईं और चेहरे व गर्दन की कई हड्डियों में फ्रैक्चर हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
4 लोगों की हत्या के बाद नगला प्रेमी में उमड़ा लोगों का हुजूम
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
दहाड़ें मारकर रोया कमल
माता-पिता, पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद आरोपी कमल सिंह साथ ही घूमता रहा। जब पुलिस ने गहनता के साथ मामले की छानबीन की तो पता चला कि इसने ही सभी लोगों की हत्या की है। पुलिस के सामने हत्या की बात स्वीकार करने के बाद कोतवाली परिसर में वह दहाड़ें मारकर रोता रहा।
माता-पिता, पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद आरोपी कमल सिंह साथ ही घूमता रहा। जब पुलिस ने गहनता के साथ मामले की छानबीन की तो पता चला कि इसने ही सभी लोगों की हत्या की है। पुलिस के सामने हत्या की बात स्वीकार करने के बाद कोतवाली परिसर में वह दहाड़ें मारकर रोता रहा।
माता-पिता, भाभी व भतीजी की मौत के बाद विलाप करती गंगा सिंह की बेटी को सांत्वना देतीं महिलाएं
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
गर्दन के पास मिले कुछ ऐसे निशान
पुलिस ने सोमवार को ही कमल सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो वह इधर-उधर की बातें करता रहा और कुछ भी बताना नहीं चाह रहा था। मगर जब उसके गर्दन के पास और हाथ की हथेलियों में कुछ निशान दिखे तो चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया। इसी बीच सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गई। तब उसने सच बोला कि पत्नी से विवाद के बाद छत से सीमेंटेड ईंट लाकर माता-पिता, पत्नी व बेटी की हत्या कर दी।
पुलिस ने सोमवार को ही कमल सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो वह इधर-उधर की बातें करता रहा और कुछ भी बताना नहीं चाह रहा था। मगर जब उसके गर्दन के पास और हाथ की हथेलियों में कुछ निशान दिखे तो चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया। इसी बीच सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गई। तब उसने सच बोला कि पत्नी से विवाद के बाद छत से सीमेंटेड ईंट लाकर माता-पिता, पत्नी व बेटी की हत्या कर दी।
विज्ञापन
मृतका ज्योति
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
अब जी कर क्या करेगा?
यह कहकर कोतवाली नगर में थाना प्रभारी कार्यालय में ही दहाड़ें मारकर रोने लगा। पुलिस के मुताबिक अपने कबूलनामे के दौरान उसने यह भी कहा कि परिवार के चार लोगों की हत्या करने के बाद मन ग्लानि से भर गया था। सोच रहा था कि अब वह भी जी कर क्या करेगा? इसके चलते खुद भी मरने का विचार आया।
यह कहकर कोतवाली नगर में थाना प्रभारी कार्यालय में ही दहाड़ें मारकर रोने लगा। पुलिस के मुताबिक अपने कबूलनामे के दौरान उसने यह भी कहा कि परिवार के चार लोगों की हत्या करने के बाद मन ग्लानि से भर गया था। सोच रहा था कि अब वह भी जी कर क्या करेगा? इसके चलते खुद भी मरने का विचार आया।
