सब्सक्राइब करें

मथुरा में यमुना का रौद्र रूप: खादर की कॉलोनियों में भरा बाढ़ का पानी, वृंदावन में कुंभ मेला क्षेत्र डूबा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मथुरा-वृंदावन Published by: मुकेश कुमार Updated Tue, 03 Aug 2021 12:13 AM IST
विज्ञापन
Flood Situation In Mathura Due To Water Level Increase Of Yamuna
मथुरा-वृंदावन के घाट डूबे - फोटो : अमर उजाला

मथुरा-आगरा समेत प्रदेश के कई जनपदों में नदियां उफान पर हैं। दिल्ली के ओखला बैराज से एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ने के बाद मथुरा जिले में यमुना का तो रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। जिले में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच चुका है। इसके चलते सोमवार को बाढ़ का पानी रिहायशी इलाकों में भरने लगा है। 



वृंदावन के खादर क्षेत्र में स्थित रशियन बिल्डिंग के आसपास की कालोनियों में पानी भर गया है। देवराहा बाबा घाट, केसी घाट और कुंभ मेला क्षेत्र पूरी तरह डूब गया है। इससे इलाके के लोगों की धड़कनें बढ़ गईं हैं। बाढ़ के खतरे को देखते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने गोकुल बैराज के 14 गेट खोलकर लगभग 42 हजार 295 क्यूसेक पानी आगरा की ओर छोड़ा है। इधर, आगरा में भी यमुना नदी उफान पर बह रही है। बल्केश्वर इलाके के खेतों में बाढ़ का पानी बढ़ गया है। 

Trending Videos
Flood Situation In Mathura Due To Water Level Increase Of Yamuna
उफान पर बह रही यमुना - फोटो : अमर उजाला
यमुना का जलस्तर बढ़ने से मथुरा और वृंदावन में सभी घाट डूब गए हैं। यहां यमुना खतरे के निशान के करीब बह रही है। जलस्तर चेतावनी बिंदु 165.20 सेमी से 8 सेमी कम दूर है। बाढ़ के खतरे को भांपते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने गोकुल बैराज के सभी 14 गेट खोल दिए हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Flood Situation In Mathura Due To Water Level Increase Of Yamuna
मथुरा में बाढ़ के हालात - फोटो : अमर उजाला
मथुरा के एडीएम वित्त एवं राजस्व ब्रजेश कुमार ने बताया कि यमुना का जलस्तर अभी चेतावनी स्तर तक भी नहीं पहुंचा है। हम लगातार ओखला से छोड़े जाने वाले पानी पर नजर रख रहे हैं। सिंचाई विभाग को अलर्ट किया गया है। 
Flood Situation In Mathura Due To Water Level Increase Of Yamuna
खादर की कॉलोनियों में बाढ़ का पानी - फोटो : अमर उजाला
वृंदावन में यमुना का जलस्तर बढ़ने से केसी घाट स्थित परिक्रमा मार्ग पूरी तरह डूब गया है। खादर क्षेत्र में बनी कालोनियों में पानी भरने लगा है। मथुरा के तटवर्ती इलाकों में भी बाढ़ का पानी पहुंच गया है। इससे लोग भयभीत होने लगे हैं। 
विज्ञापन
Flood Situation In Mathura Due To Water Level Increase Of Yamuna
खेत हुए जलमग्न - फोटो : अमर उजाला
दिल्ली के ओखला से एक लाख क्यूसेक पानी 28 जुलाई को छोड़ा गया था। उसका बहाव निकल चुका है। 29 जुलाई को दो हजार क्यूसेक और पानी छोड़ा गया है। इसके बाद धीरे-धीरे ओखला बैराज से पानी छोड़ा जा रहा है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed