आगरा में महज तीन महीने पहले शहर के तीन चौराहों दीवानी, रावली महादेव और कावेरी कुंज चौराहे पर एलईडी लाइटिंग के साथ लगाए गए फ व्वारे बंद हो गए। महज एक महीने ही यह चल सके और अब कई दिनों से इनका संचालन बंद हो चुका है। इन तीनों फव्वारों पर पानी के लिए लगाई गई मोटरें और पीतल के नोजल चोरी हो जाने से ये नहीं चल पा रहे। हैरतअंगेज पहलू ये भी है कि बेहद व्यस्त भगवान टॉकीज चौराहे पर लोकार्पण से पहले ही फव्वारे की मोटर चोरी कर ली गई। इस वजह से इसके लोकार्पण की तारीख भी आगे टल गई है।
लापरवाही: आगरा की सुंदरता में चोरों ने लगाया 'ग्रहण', चौराहों पर लगे फव्वारे हुए बंद, लोकार्पण से पहले मोटरें चोरी
शहर को सुंदर बनाने की मुहिम में नगर निगम ने दस चौराहों पर रंगीन लाइटिंग के साथ फव्वारे लगाने की योजना बनाई थी, जिनमें से तीन चौराहों पर तो फ व्वारे कोरोना की दूसरी लहर के तुरंत बाद शुरू कर दिए गए, लेकिन महज एक महीने के अंदर ही यह बंद हो गए।
फिरोजाबाद में बुखार का प्रकोप: यमुना की तलहटी के गांवों में बीमारी का आलम, घर-घर बिछी चारपाई, बेंचों पर इलाज को मजबूर बीमार
मेयर नवीन जैन ने बताया कि वाटरवर्क्स चौराहा, कोठी मीना बाजार मैदान के सामने चौराहे पर फव्वारे बनकर तैयार हैं। चार अन्य जगहों पर फव्वारे लगाने के लिए टेंडर भी जारी हो चुके हैं, लेकिन पानी की मोटरें और पीतल के महंगे नोजल चोरी होने की घटनाओं के कारण सुंदरीकरण की योजना में बाधा आई है।
फव्वारों को हमने बड़ी मेहनत से तैयार कराया था, लेकिन लगातार मोटरें चोरी हो रही है। भगवान टॉकीज पर लोकार्पण करने से पहले ही मोटर चोरी हो गई। जो लोग फव्वारों के पास रह रहे हैं, वह भी अपनी जिम्मेदारी समझें। कोई भी चोरी करता दिखे तो उसे रोकें और शिकायत करें। - नवीन जैन, मेयर
