सब्सक्राइब करें

फिरोजाबाद में बुखार का कहर: तीन बच्चों समेत छह की मौत, परिजनों ने लगाए लापरवाही के आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फिरोजाबाद Published by: Abhishek Saxena Updated Mon, 06 Sep 2021 12:08 AM IST
विज्ञापन
Six More Death Due To Fever In Firozabad Latest News
फिरोजाबाद के अस्पताल में मरीज - फोटो : अमर उजाला
loader
सुहागनगरी में रविवार को तीन बच्चों समेत छह मरीजों की मौत हो गई। मरीजों की मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सकों पर उपचार करने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। झलकारी नगर गली नंबर छह निवासी पवन कुमार (14) पुत्र सूरज कुमार की सौ शैय्या अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पिता सूरज ने आरोप लगाया कि स्टाफ को लगातार सूचना दी जा रही थी कि बच्चे की हालत बिगड़ रही है लेकिन कोई देखने नहीं आया। पीपल नगर निवासी तीन माह की जाह्नवी पुत्री कमल सिंह की मौत हो गई। परिजनों ने बुखार आने पर निजी चिकित्सक ने दवा दिला दी थी। रविवार को हालत बिगड़ने पर परिजन बालिका को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। नगला अमान निवासी नीलम (25) पत्नी अनिल कुमार की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हुई है। वहीं रानी नगर निवासी छवि (5) पुत्री सजनीश की भी जान चली गई। कर्बला निवासी, सुनील पाठक के पुत्र अखिल पाठक और रोशनी ने भी देर शाम दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप था कि सौ शैय्या अस्पताल में बालिका को भर्ती कराया था। चिकित्सक ने कह दिया कि बालिका की हालत ज्यादा खराब है और उसे आगरा रेफर कर दिया। आगरा ले जाते समय बालिका ने दम तोड़ दिया। 
 
Trending Videos
Six More Death Due To Fever In Firozabad Latest News
फिरोजाबाद: डेंगू और वायरल बुखार से मौतों के बाद मोहल्लों में पहुंचे अधिकारी - फोटो : अमर उजाला
डेंगू से प्रभावित वार्डों में निगम रखेगा विशेष नजर
डेंगू और वायरल की रोकथाम के लिए प्रभावित इलाकों में नगर निगम ने की टीमें विशेष रूप से सफाई व्यवस्था के साथ फॉगिंग और एंटीलार्वा का छिड़काव करेंगी। इसके लिए अलग से टीमों का गठन कर दिया गया है।
नगर निगम के अफसरों की मानें तो वार्ड संख्या छह आजाद नगर, वार्ड संख्या 12 ककरऊ कोठी, वार्ड संख्या 20 इंद्रपुरी, वार्ड संख्या 38 रहना डेंगू और वारयल से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र है। इन वार्डों में दोनों समय फॉगिंग के साथ एंटी लार्वा का छिड़काव के साथ चूना डलवाया जा रहा है। वहीं वार्ड संख्या 31 महावीर नगर, वार्ड संख्या 18 बासठ, वार्ड संख्या 28 हिमायूंपुर और वार्ड संख्या 36 नगला पचिया के कुछ मोहल्लों को चिह्नित कर विशेष रूप से अभियान चलाकर साफ-सफाई की जाएगी। इन वार्डों की साफ सफाई के लिए अलग से एक एक अधिकारी को भी तैनात किया गया है। इसके साथ नई आबादी वाले क्षेत्रों में रविवार को विशेष सफाई अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया। नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा का कहना है कि अधिक मरीज निकलने वाले वार्डों में विशेष रूप से अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Six More Death Due To Fever In Firozabad Latest News
सरकारी अस्पताल फिरोजाबाद - फोटो : अमर उजाला
मच्छरों को मारने के लिए बदल दी दवा
नगर निगम द्वारा मच्छरों को मारने के लिए अभी तक किगफॉग दवा का प्रयोग किया जा रहा था। हालांकि डीएम चंद्र विजय सिंह के निर्देश के बाद नगर निगम द्वारा टैक्नीकल मैलाथिओन के साथ पायरीथिऑन दवा का छिड़काव मिलाकर किया जा रहा है। फॉगिंग प्रभारी प्रकाश सिंह ने बताया कि किगफॉग दवा पूरी तरह से कारगार साबित नहीं हो पा रही थी। इस कारण दवा में बदलाव किया गया है। 
Six More Death Due To Fever In Firozabad Latest News
फिरोजाबाद: फोगिंग करती नगर निगम की टीम - फोटो : अमर उजाला
तालाब व पोखरों डल रहा है केरोसीन ऑयल
डेंगू और वारयल की रोकथाम के लिए नगर निगम द्वारा निगम सीमा में आने वाले तालाब, पोखर और पानी की निकासी नहीं होने वाले स्थानों पर केरोसिन ऑयल डलवाया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो केरोसिन से मच्छरों का प्रकोप कम होता है।
विज्ञापन
Six More Death Due To Fever In Firozabad Latest News
फिरोजाबाद: नोडल टीम ने की पड़ताल - फोटो : अमर उजाला
केंद्रीय टीम ने टटोली जनपद की नब्ज
फिरोजाबाद। केंद्रीय टीम ने तीसरे दिन रविवार को भी शहर की नब्ज टटोली। टीम के सदस्यों ने बुखार प्रभावित इलाके कौशल्या नगर में निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। यहां घरों में जाकर कूलर को खाली कराया। टीम में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. सौरभ गोयल, अस्टिटेंट डायरेक्टर डॉ. तुषार, डॉ. रीना कुमावत राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के मेडिकल अधिकारी विनोद चौधरी, सलाहकार डॉ. अमित कटेवा शामिल रहे। टीम ने झलकारी नगर में जाकर पानी के सैंपल लिए। लोगों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। टीम ने नगर निगम के कर्मियों द्वारा की जा रही फॉगिंग एव एंटी लार्वा स्प्रे के संबंध में जानकारी ली। टीम आज भी क्षेत्र में निरीक्षण कर जानकारी को जुटाएगी। डीएम के साथ बैठक करने के बाद टीम सोमवार शाम लौट जाएगी।

फिरोजाबाद में डेंगू का प्रकोप: सरकारी इंतजाम नाकाफी, मेडिकल कॉलेज में 540 बच्चे भर्ती, कम पड़ गए बेड
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed