सब्सक्राइब करें

यूपी में चार की हत्या: दस फरवरी को चंडीगढ़ में होनी थी ज्योति की शादी... दस अक्तूबर को हुई थी गोदभराई की रस्म

अमर उजाला नेटवर्क, एटा Published by: शाहरुख खान Updated Tue, 20 Jan 2026 10:38 AM IST
सार

एटा के नगला प्रेमी गांव में परिवार के चार लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई। बुजुर्ग दंपती की पौत्री ज्योति की शादी दस फरवरी को चंडीगढ़ में होनी थी। बीते दस अक्तूबर को गोदभराई की रस्म हुई थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थी। अब मातम पसरा है।

विज्ञापन
Four people murdered in Etah UP Jyoti wedding was scheduled for February 10th in Chandigarh
etah murder - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
उत्तर प्रदेश के एटा के नगला प्रेमी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, हत्यारे ने घर में घुसकर चार लोगों की निर्मम हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के लिए हत्यारे ने ईंटों का इस्तेमाल किया। इस सनसनीखेज हत्याकांड को किसने और क्यों अंजाम दिया, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


मृतकों में वृद्ध दंपती गंगा सिंह शाक्य (70) व श्यामा देवी (65), पुत्रवधू रत्ना देवी (48) और पौत्री ज्योति (22) शामिल हैं। हत्या के समय यही चारों लोग घर में मौजूद थे। इनमें श्यामा देवी ने अस्पताल में दम तोड़ा। बाकी तीन लोगों की मौत हो चुकी थी।

एटा के नगला प्रेमी में हुए हत्याकांड में घायल श्यामा देवी को मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी भेजा गया। यहां 10 मिनट के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। शिकोहाबाद रोड स्थित नगला प्रेमी में दोपहर करीब दो बजे गंगा सिंह समेत चार लोगों की हत्या की गई। 
Trending Videos
Four people murdered in Etah UP Jyoti wedding was scheduled for February 10th in Chandigarh
मृतका ज्योति - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
आस-पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। दोपहर करीब 2:20 पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना स्थल के बाहर आस-पड़ोस की तमाम भीड़ एकत्रित थी। जैसे ही पुलिस ने घर के अंदर प्रवेश किया। उनके साथ ही अन्य लोगों की भीड़ भी अंदर घुस गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
Four people murdered in Etah UP Jyoti wedding was scheduled for February 10th in Chandigarh
मृतक गंगा सिंह - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पुलिस को तीन लाग मृत अवस्था में मिले जबकि लहूलुहान श्यामा देवी की सांस चल रही थी। पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस को बुलाया और दोपहर 2:50 बजे उन्हें एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी भिजवाया। इमरजेंसी में उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए माइनर ओटी में रखा गया। करीब 10 मिनट बाद श्यामा देवी ने दम तोड़ दिया। कर्मचारियों ने शव को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया। यहां पुलिस ने शव को बैग में रखकर पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया।
Four people murdered in Etah UP Jyoti wedding was scheduled for February 10th in Chandigarh
मृतका रत्ना देवी - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
दस फरवरी को चंडीगढ़ में होनी थी ज्योति की शादी
ज्योति की शादी तय हो चुकी थी। दस फरवरी को चंडीगढ़ में उसका विवाह समारोह होना जाना था लेकिन इससे पहले ही मौत का झपट्टा उसे खींच ले गया। उसके साथ मां, बाबा और दादी की भी नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई।

 
विज्ञापन
Four people murdered in Etah UP Jyoti wedding was scheduled for February 10th in Chandigarh
घटना के बाद घर में भावुक हालत में मृत गंगा सिंह के दामाद बालिस्टर सिंह (बीच में) - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
नगला प्रेमी निवासी गंगा सिंह शाक्य, उनकी पत्नी श्यामा देवी, पुत्रवधू रत्ना व नातिन ज्योति की हत्या के बाद अन्य परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। ज्योति की बड़ी बहन लक्ष्मी ने बताया कि पिता कमल सिंह दोनों बहनों के लिए लड़का देख रहे थे। इसी बीच ज्योति के लिए चंड़ीगढ़ में लड़का मिल गया। पसंद आने पर शादी भी तय कर दी।


 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed