{"_id":"5e023d6a8ebc3e87e35d4a8a","slug":"girl-murder-after-sexual-harrasment-in-agra","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"कब तक 'निर्भया': दुष्कर्म के बाद आरोपी ने की थी हैवानियत की हद पार, अधिक खून बहने से गई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कब तक 'निर्भया': दुष्कर्म के बाद आरोपी ने की थी हैवानियत की हद पार, अधिक खून बहने से गई जान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा
Published by: मुकेश कुमार
Updated Wed, 25 Dec 2019 12:47 AM IST
विज्ञापन
रेप का आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
आगरा में दरिंदगी की शिकार युवती का सिर ईंट से बुरी तरह कुचला गया था। वो छह घंटे घटनास्थल पर बेहोश पड़ी रही। इस कारण खून भी अधिक बह गया। इसी वजह से उसकी जान नहीं बच पाई। मंगलवार को उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों को उसके सिर में 20 गहरे घाव मिले। वहीं घटनास्थल पर बिखरा खून भी दरिंदगी का कहानी को साफ बयां कर रहा था। पीड़िता के शव का पोस्टमार्टम बुधवार को किया जाएगा।
Trending Videos
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
मानसिक रूप से अस्वस्थ युवती के साथ दुष्कर्म 21 दिसंबर की रात 12:30 बजे किया गया था। एटा के समकौली के नगला उदी का रहने वाला बेलदार सुगढ़ सिंह उर्फ सोड़ा उसे अगरबत्ती फैक्टरी में ले गया, जहां उसके साथ दरिंदगी की। इसके बाद पीड़िता के सिर पर ईंट से कई प्रहार किए। उसे मरा समझ वहां से चला गया था। युवती को ले जाते हुए सीसीटीवी फुटेज में आरोपी नजर आया था। दुष्कर्म के बाद वापस आते हुए भी उसकी वीडियो रिकार्डिंग मिली थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
दीवार पर खून के छींटे
- फोटो : अमर उजाला
चिकित्सकों ने बताया कि यह बेहद गंभीर केस था। युवती के शरीर में खून बहुत कम बचा था। सिर में कोई ऐसी जगह नहीं थी जहां ईंट से बहुत गहरा प्रहार न किया गया हो। हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी। इस कारण वेंटीलेटर पर रखा गया था। पुलिस को मौके से खून से सनी ईंट मिली थी। वहां खून बिखरा हुआ था। तभी आशंका हो गई थी कि युवती का बच पाना मुश्किल है। पीड़ित युवती न्यू आगरा क्षेत्र की रहने वाली थी। उसकी चार बहनें हैं।
इसी ईंट से सिर पर किए थे प्रहार, दीवार और जमीन पर खून के छींटे,
- फोटो : अमर उजाला
पुलिस ने आरोपी सुघड़ सिंह उर्फ सोढ़ा को जलेसर के महावीर गंज से उसकी बहन के घर से गिरफ्तार किया। उसने पूछताछ में बताया कि उसे लगा था कि युवती मर गई है। वो तब तक प्रहार करता रहा, जब तक यकीन हुआ कि उसने दम तोड़ दिया है। पुलिस ने उससे पूछताछ के हवाले से बताया कि उसने शाम को युवती को फैक्टरी के बरामदे में अकेले बैठा हुआ देखा था। उसके आसपास कोई नहीं था। उससे बात करने की कोशिश की तो लगा कि वो मानसिक रुप से स्वस्थ नहीं है। रात को वो वहां पहुंचा तो युवती लेटी हुई थी।
विज्ञापन
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
आरोपी युवक सोढ़ा मूल रूप से एटा के गांव नगला उदी का रहने वाला है। वो पिछले साल हरीपर्वत थाना से गटर के शटर चोरी करने में जेल गया था। सदर बाजार थाने से दो बार गिरफ्तार हुआ। तब मामले मारपीट के थे। एत्माद्दौला थाना के इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी सोढ़ा शराब और गांजे का आदी है। वारदात वाले दिन भी उसने गांजे का सेवन कर रखा था।