{"_id":"5e0193938ebc3e87c80faab4","slug":"horrific-accident-on-mathura-raya-road-seven-died-update-news","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"मथुरा भीषण हादसाः टैंकर ने सौ मीटर तक घसीटा टेम्पो, सात मौतें देखकर कांप गई राहगीरों की रूह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मथुरा भीषण हादसाः टैंकर ने सौ मीटर तक घसीटा टेम्पो, सात मौतें देखकर कांप गई राहगीरों की रूह
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मथुरा
Published by: Abhishek Saxena
Updated Tue, 24 Dec 2019 05:12 PM IST
विज्ञापन
दुर्घटनाग्रस्त स्थान पर पहुंचे राहगीर
- फोटो : अमर उजाला
मथुरा-राया रोड पर गांव मल्है के पेट्रोल पंप के पास भीषण हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। इस हादसे को जिसने भी देखा वो सहम गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तारकोल से भरा टैंकर 100 मीटर तक टेंपो को खींचकर ले गया। टेंपो में नौ सवारियां फंस गई। चीख-पुकार मचने लगी, यह दृश्य देखकर भी राहगीर दौड़ पड़े। सूचना पर पहुंची राया पुलिस ने राहगीरों और ग्रामीणों की मदद से टेंपो को काटकर फंसी सवारियों को निकाला। आसपास के ग्रामीणों की भीड़ भी जुट गई। मौके पर तीन की मौत हो चुकी थी, जबकि छह को जिला अस्पताल भिजवाया गया। प्राथमिक उपचार के दौरान चार की मौत जिला अस्पताल में हो गई।
Trending Videos
हादसे का शिकार टेंपो
- फोटो : अमर उजाला
मथुरा-राया मार्ग पर मल्है पेट्रोल पंप के पास हुए सड़क हादसे में सगे भाइयों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। रो-रोकर बुरा हाल था। दोनों मैनपुरी के भौगांव अपने ननिहाल जा रहे थे। राया के बाल्मीकि मोहहल्ला निवासी सलमान (20) और धनिया (25) पुत्रगण राजेंद्र निवासी वाल्मीकि मोहल्ला, मांट रोड राया से सोमवार की दोपहर को ननिहाल के लिए निकले थे। सलमान की शादी पक्की करने के लिए धनिया मैनपुरी अपने छोटे भाई के संग ननिहाल जा रहा था। दोनों भाई राया से टेंपो में मथुरा के लिए सवार हुए। मथुरा से मैनपुरी के लिए दोनों भाई बस में सवार होते। मथुरा पहुंचने से पहले ही दोनों भाइयों की सड़क हादसे में मौत हो गई। सड़क हादसे में सगे भाइयों की मौत से घर में कोहराम मच गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सड़क हादसे में सगे भाईयों की मौत
- फोटो : अमर उजाला
धनिया नौ बहन और भाइयों में दूसरे नंबर का था और सलमान पांचवें नंबर का था। धनिया कबाड़ बीनने का काम करता था तो वहीं सलमान वृंदावन में होटल में सफाईकर्मी था। दोनों की मौत से मोहल्ले में हर आंख में आंसू दिखे। कई घरों में तो चूल्हे तक नहीं जले। प्रभारी निरीक्षक चतर सिंह राजौरा ने बताया कि सड़क हादसे में सात की मौत हुई है, जबकि दो घायल हैं। इनमें एक पुरुष मथुरा में भर्ती है तो दूसरी युवती आगरा में भर्ती है। दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
चालक
- फोटो : अमर उजाला
थाना राया के गांव नांगल निवासी मान सिंह मीणा (50) पुत्र अकाली गांव कपूर के बिजेंद्र के टेंपो पर चालक का काम करता था। सड़क हादसे में मौत की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। उसकी पत्नी, एक बेटे और दो बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल था। चालक के घर पर गांव के लोग भी एकत्रित हो गए।
विज्ञापन
क्षतिग्रस्त टेंपो
- फोटो : अमर उजाला
भीषण हादसे में मृतक और घायलों की शिनाख्त में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इनमें छह की शिनाख्त देरशाम तक पुलिस ने करना बताया है। यह शिनाख्त किसी के मोबाइल के सिम से हुई तो किसी की जेब में आधार कार्ड से की गई है। प्रभारी निरीक्षक चतर सिंह राजौरा ने बताया कि छह मृतकों की शिनाख्त हो चुकी है। एक मृत युवती और दो घायलों की शिनाख्त नहीं हुई है। एक घायल युवती का इलाज आगरा में एक घायल पुरुष का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।