आगरा में मंगलवार को झमाझम बारिश हुई। लोगों को उमस से राहत मिली लेकिन नगर निगम के अफसरों की लापरवाही ने इस राहत को आफत में बदल दिया। शहर की सड़कों पर जलभराव हो गया, सीवर और पानी की पाइपलाइनों के लिए की गई खोदाई से गलियों से लेकर सड़कों तक दलदल और कीचड़ हो गया। नाले चोक होने से लोगों के घरों में पानी भर गया। सूरसदन के पास संजय प्लेस रोड और सेंट जोंस चौराहा पर महज कुछ मिनट की बारिश में सड़कों पर पानी भर गया। इससे निगम के नाला सफाई की दावों की पोल खुल गई।
{"_id":"6149a206bd2ab2375422ea4b","slug":"heavy-rain-fall-in-agra-water-logging-on-the-roads","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"आगरा में झमाझम बारिश: शहर की 'लाइफ लाइन पानी-पानी', गाड़ियां बंद होने से लोग परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आगरा में झमाझम बारिश: शहर की 'लाइफ लाइन पानी-पानी', गाड़ियां बंद होने से लोग परेशान
न्यूज डेस्क अमर उजाला, आगरा
Published by: Abhishek Saxena
Updated Tue, 21 Sep 2021 05:11 PM IST
विज्ञापन

आगरा: झमाझम बारिश के बाद सेंट जोंस का हाल
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos

आगरा: सड़कों पर जलभराव
- फोटो : अमर उजाला
सेंट जोंस-लोहामंडी रोड
लोहामंडी से सेंट जोंस रोड पर एक से डेढ़ फुट तक जलभराव हुआ, जिस वजह से वाहनों में पानी भरने से वह बंद हो गए। यहां रात 9 बजे तक पानी भरा रहा। चौराहे का भूमिगत नाला चोक होने से पानी आगे नहीं निकल पाया।
लोहामंडी से सेंट जोंस रोड पर एक से डेढ़ फुट तक जलभराव हुआ, जिस वजह से वाहनों में पानी भरने से वह बंद हो गए। यहां रात 9 बजे तक पानी भरा रहा। चौराहे का भूमिगत नाला चोक होने से पानी आगे नहीं निकल पाया।
विज्ञापन
विज्ञापन

मोती लाल नेहरू रोड पर हुआ जलभराव
- फोटो : अमर उजाला
घटिया से सेंट जोंस रोड
हनुमान मंदिर के पास सेंट जोंस से घटिया आजम खां रोड पर भी बारिश के कारण पानी भर गया। यहां नालियों से पानी निकल नहीं पाया। सड़क पर एक फुट तक पानी भरा रहा। यही हाल यहां बाग मुजफ्फर खां रोड का भी रहा। वहीं मोती लाल नेहरू रोड पर भी जलभराव हुआ।
हनुमान मंदिर के पास सेंट जोंस से घटिया आजम खां रोड पर भी बारिश के कारण पानी भर गया। यहां नालियों से पानी निकल नहीं पाया। सड़क पर एक फुट तक पानी भरा रहा। यही हाल यहां बाग मुजफ्फर खां रोड का भी रहा। वहीं मोती लाल नेहरू रोड पर भी जलभराव हुआ।

आगरा में एक ओवरब्रिज के नीचे भरा पानी
- फोटो : अमर उजाला
स्कूटर खराब हुई, हुई परेशानी
आवास विकास निवासी विक्रम ने बताया कि हनुमान बगीची पर किसी काम से गया था। मानसिक चिकित्सालय रोड पर बारिश में पानी भर गया। जलभराव के कारण स्कूटर बंद हो गई। दो घंटे वह परेशान रहे।
आवास विकास निवासी विक्रम ने बताया कि हनुमान बगीची पर किसी काम से गया था। मानसिक चिकित्सालय रोड पर बारिश में पानी भर गया। जलभराव के कारण स्कूटर बंद हो गई। दो घंटे वह परेशान रहे।
विज्ञापन

एसएन मेडिकल कॉलेज में पानी के बीच से निकलते लोग
- फोटो : अमर उजाला
एसएन में मरीज और तीमारदार हुए परेशान
एसएन मेडिकल कॉलेज में बारिश के बाद कई स्थानों पर पानी भर गया। ओपीडी के पास पानी जमा होने से मरीजों और तीमारदारों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ा।
आगरा: बारिश के दौरान नाले में बह गई पांच साल की बच्ची, घर के सामने था गहरा नाला, मौत से लोगों में आक्रोश
एसएन मेडिकल कॉलेज में बारिश के बाद कई स्थानों पर पानी भर गया। ओपीडी के पास पानी जमा होने से मरीजों और तीमारदारों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ा।
आगरा: बारिश के दौरान नाले में बह गई पांच साल की बच्ची, घर के सामने था गहरा नाला, मौत से लोगों में आक्रोश