सब्सक्राइब करें

आगरा में 'कचरा' व्यवस्था: हे राम ! ताजनगरी में सफाई का ये हाल बापू देखते तो क्या सोचते ?

न्यूज डेस्क अमर उजाला, आगरा Published by: मुकेश कुमार Updated Sat, 02 Oct 2021 09:34 AM IST
विज्ञापन
Pile of garbage on the streets before Gandhi Jayanti in Agra
आगरा: जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर - फोटो : अमर उजाला

हे राम, सड़कों पर बिखरे कचरे और सफाई व्यवस्था का ऐसा हाल बापू देखते तो क्या सोचते। पीड़ा भरा यह सवाल धूलियागंज के उन व्यापारियों का है, जिनके  प्रतिष्ठानों के सामने लगे कचरे के ढेर आधी सड़क को घेरे हुए हैं। 



स्वच्छता को जिंदगी का हिस्सा बनाने वाले बापू की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान की शुरूआत की थी, जिस पर आगरा नगर निगम ने भी बीते दो साल स्वच्छता का महाभियान चलाया, लेकिन इस बार स्मार्ट आगरा के नारे के उलट शहर की गलियों और मैदानों में कूड़ा भरा है। मंदिरों, अस्पतालों और स्कूलों के पास की सड़कों पर कचरे के ढेर लगे हैं। डेंगू के डंक के बीच गांधी जयंती से पहले स्वच्छता अभियान की जगह कचरे के ढेर लोगों की परेशानी बढ़ा रहे हैं। 

Trending Videos
Pile of garbage on the streets before Gandhi Jayanti in Agra
आगरा: धूलियागंज में सड़क किनारे लगा कचरे का ढेर - फोटो : अमर उजाला

महात्मा गांधी की जयंती पर बीते दो वर्षों में सफाई अभियान चला, लेकिन इस बार न स्वच्छता अभियान शुरू हुआ और न ही डस्टबिनों को हटाया गया। शहर की सड़कों पर बीचोबीच बने डलाबघर भी एक साल में नहीं हटाए जा सके, जिसे नगर आयुक्त ने हटाने के लिए कहा था। तोता का ताल में मंदिर के ठीक पीछे, सुभाष नगर में देवी मंदिर के सामने, बल्केश्वर महादेव मंदिर, कैलाश महादेव मंदिर, बेलनगंज पथवारी मंदिर के पास से लेकर शहर में स्कूलों के पास सफाई व्यवस्था चौपट पड़ी है। नौनिहालों के स्कूलों के पास कचरे के ढेर उनके स्वास्थ्य के लिए खतरा है। वहीं मंदिरों में जाने वाले श्रद्धालुओं को नाक पर रूमाल रखकर गुजरना पड़ रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Pile of garbage on the streets before Gandhi Jayanti in Agra
आगरा: बल्केश्वर में सड़क किनारे लगा कूड़े का ढेर - फोटो : अमर उजाला
'आधी सड़क पर कचरा'
धूलियागंज के व्यापारी जय पुरसनानी ने कहा कि धूलियागंज में आधी सड़क पर कचरा फैल रहा है। शहर की सफाई व्यवस्था गांधी जयंती पर भी खराब है, जबकि देश का स्वच्छता अभियान गांधी जयंती से ही शुरू हुआ। डेंगू, मलेरिया के खतरे पर भी सफाई व्यवस्था चौपट है। 

'नहीं हटा सके डलाबघर'
बेलनगंज के व्यापारी योगेंद्र कुमार ने कहा कि देवी मंदिर के पास अवैध डलाबघर बना दिया है। डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन वाली गाड़ी केवल मेन रोड से निकलती है तो कॉलोनी की गलियों का कचरा वहीं फेंका जा रहा है। शिकायत कर चुके, पर सेनेटरी इंस्पेक्टर मंदिर के पास से डलाबघर नहीं हटा सके।
Pile of garbage on the streets before Gandhi Jayanti in Agra
आगरा: सिकंदरा में कैलाश मंदिर मोड़ के पास गंदगी - फोटो : अमर उजाला
'मंदिर के रास्ते में कचरे के ढेर'
सिकंदरा के दीपक यादव ने कहा कि कैलाश मंदिर का यही रास्ता है, लेकिन कचरे के ढेर सड़क पर ही लगे हैं। डस्टबिन रखा है, पर वह खाली रहता है। कचरा सड़क पर ही पड़ा है। श्रद्धालुओं के लिए यह परेशानी भरा है। 

'तीन वार्डों का कचरा'
बेलनगंज के पार्षद अनुराग चतुर्वेदी ने कहा कि धूलियागंज में बाजार के सामने डलाबघर में तीन वार्डों का कचरा आता है। इसे शिफ्ट करने के लिए हम लोग कह चुके हैं, पर अधिकारी इसे शिफ्ट नहीं कर पाए। पूरे बाजार में इससे दुर्गंध और गंदगी फैल रही है। यह डलाबघर यहां से हटवाया जाए। 
विज्ञापन
Pile of garbage on the streets before Gandhi Jayanti in Agra
बापू की प्रतिमा के पास रखीं कूड़ा डालने वाली ट्रॉली - फोटो : अमर उजाला
'कर्मचारी, मशीनें बढ़ाईं, जल्द दिखेगा असर'
नगर आयुक्त निखिल टी. फुंडे ने कहा कि इस बार सफाई अभियान नहीं, बल्कि 75 घंटे में चौराहे का कायाकल्प कर रहे हैं। सफाई नियमित हो रही है। कुछ दिक्कतें हैं, जिस वजह से डलाबघर नहीं हट पाए। कचरा प्रबंधन और सफाई में सुधार के लिए हम कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के साथ नई मशीनें ले रहे हैं, जिसका असर जल्द नजर आएगा। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed