हे राम, सड़कों पर बिखरे कचरे और सफाई व्यवस्था का ऐसा हाल बापू देखते तो क्या सोचते। पीड़ा भरा यह सवाल धूलियागंज के उन व्यापारियों का है, जिनके प्रतिष्ठानों के सामने लगे कचरे के ढेर आधी सड़क को घेरे हुए हैं।
{"_id":"6157da518ebc3ed34f1c24bf","slug":"pile-of-garbage-on-the-streets-before-gandhi-jayanti-in-agra","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"आगरा में 'कचरा' व्यवस्था: हे राम ! ताजनगरी में सफाई का ये हाल बापू देखते तो क्या सोचते ?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आगरा में 'कचरा' व्यवस्था: हे राम ! ताजनगरी में सफाई का ये हाल बापू देखते तो क्या सोचते ?
न्यूज डेस्क अमर उजाला, आगरा
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sat, 02 Oct 2021 09:34 AM IST
विज्ञापन
आगरा: जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
आगरा: धूलियागंज में सड़क किनारे लगा कचरे का ढेर
- फोटो : अमर उजाला
महात्मा गांधी की जयंती पर बीते दो वर्षों में सफाई अभियान चला, लेकिन इस बार न स्वच्छता अभियान शुरू हुआ और न ही डस्टबिनों को हटाया गया। शहर की सड़कों पर बीचोबीच बने डलाबघर भी एक साल में नहीं हटाए जा सके, जिसे नगर आयुक्त ने हटाने के लिए कहा था। तोता का ताल में मंदिर के ठीक पीछे, सुभाष नगर में देवी मंदिर के सामने, बल्केश्वर महादेव मंदिर, कैलाश महादेव मंदिर, बेलनगंज पथवारी मंदिर के पास से लेकर शहर में स्कूलों के पास सफाई व्यवस्था चौपट पड़ी है। नौनिहालों के स्कूलों के पास कचरे के ढेर उनके स्वास्थ्य के लिए खतरा है। वहीं मंदिरों में जाने वाले श्रद्धालुओं को नाक पर रूमाल रखकर गुजरना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आगरा: बल्केश्वर में सड़क किनारे लगा कूड़े का ढेर
- फोटो : अमर उजाला
'आधी सड़क पर कचरा'
धूलियागंज के व्यापारी जय पुरसनानी ने कहा कि धूलियागंज में आधी सड़क पर कचरा फैल रहा है। शहर की सफाई व्यवस्था गांधी जयंती पर भी खराब है, जबकि देश का स्वच्छता अभियान गांधी जयंती से ही शुरू हुआ। डेंगू, मलेरिया के खतरे पर भी सफाई व्यवस्था चौपट है।
'नहीं हटा सके डलाबघर'
बेलनगंज के व्यापारी योगेंद्र कुमार ने कहा कि देवी मंदिर के पास अवैध डलाबघर बना दिया है। डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन वाली गाड़ी केवल मेन रोड से निकलती है तो कॉलोनी की गलियों का कचरा वहीं फेंका जा रहा है। शिकायत कर चुके, पर सेनेटरी इंस्पेक्टर मंदिर के पास से डलाबघर नहीं हटा सके।
धूलियागंज के व्यापारी जय पुरसनानी ने कहा कि धूलियागंज में आधी सड़क पर कचरा फैल रहा है। शहर की सफाई व्यवस्था गांधी जयंती पर भी खराब है, जबकि देश का स्वच्छता अभियान गांधी जयंती से ही शुरू हुआ। डेंगू, मलेरिया के खतरे पर भी सफाई व्यवस्था चौपट है।
'नहीं हटा सके डलाबघर'
बेलनगंज के व्यापारी योगेंद्र कुमार ने कहा कि देवी मंदिर के पास अवैध डलाबघर बना दिया है। डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन वाली गाड़ी केवल मेन रोड से निकलती है तो कॉलोनी की गलियों का कचरा वहीं फेंका जा रहा है। शिकायत कर चुके, पर सेनेटरी इंस्पेक्टर मंदिर के पास से डलाबघर नहीं हटा सके।
आगरा: सिकंदरा में कैलाश मंदिर मोड़ के पास गंदगी
- फोटो : अमर उजाला
'मंदिर के रास्ते में कचरे के ढेर'
सिकंदरा के दीपक यादव ने कहा कि कैलाश मंदिर का यही रास्ता है, लेकिन कचरे के ढेर सड़क पर ही लगे हैं। डस्टबिन रखा है, पर वह खाली रहता है। कचरा सड़क पर ही पड़ा है। श्रद्धालुओं के लिए यह परेशानी भरा है।
'तीन वार्डों का कचरा'
बेलनगंज के पार्षद अनुराग चतुर्वेदी ने कहा कि धूलियागंज में बाजार के सामने डलाबघर में तीन वार्डों का कचरा आता है। इसे शिफ्ट करने के लिए हम लोग कह चुके हैं, पर अधिकारी इसे शिफ्ट नहीं कर पाए। पूरे बाजार में इससे दुर्गंध और गंदगी फैल रही है। यह डलाबघर यहां से हटवाया जाए।
सिकंदरा के दीपक यादव ने कहा कि कैलाश मंदिर का यही रास्ता है, लेकिन कचरे के ढेर सड़क पर ही लगे हैं। डस्टबिन रखा है, पर वह खाली रहता है। कचरा सड़क पर ही पड़ा है। श्रद्धालुओं के लिए यह परेशानी भरा है।
'तीन वार्डों का कचरा'
बेलनगंज के पार्षद अनुराग चतुर्वेदी ने कहा कि धूलियागंज में बाजार के सामने डलाबघर में तीन वार्डों का कचरा आता है। इसे शिफ्ट करने के लिए हम लोग कह चुके हैं, पर अधिकारी इसे शिफ्ट नहीं कर पाए। पूरे बाजार में इससे दुर्गंध और गंदगी फैल रही है। यह डलाबघर यहां से हटवाया जाए।
विज्ञापन
बापू की प्रतिमा के पास रखीं कूड़ा डालने वाली ट्रॉली
- फोटो : अमर उजाला
'कर्मचारी, मशीनें बढ़ाईं, जल्द दिखेगा असर'
नगर आयुक्त निखिल टी. फुंडे ने कहा कि इस बार सफाई अभियान नहीं, बल्कि 75 घंटे में चौराहे का कायाकल्प कर रहे हैं। सफाई नियमित हो रही है। कुछ दिक्कतें हैं, जिस वजह से डलाबघर नहीं हट पाए। कचरा प्रबंधन और सफाई में सुधार के लिए हम कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के साथ नई मशीनें ले रहे हैं, जिसका असर जल्द नजर आएगा।
नगर आयुक्त निखिल टी. फुंडे ने कहा कि इस बार सफाई अभियान नहीं, बल्कि 75 घंटे में चौराहे का कायाकल्प कर रहे हैं। सफाई नियमित हो रही है। कुछ दिक्कतें हैं, जिस वजह से डलाबघर नहीं हट पाए। कचरा प्रबंधन और सफाई में सुधार के लिए हम कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के साथ नई मशीनें ले रहे हैं, जिसका असर जल्द नजर आएगा।
