फिरोजाबाद का गैंग आगरा में कारों की चोरी करता था। वर्कशॉप में कार को कटवाकर पुर्जे बेच देता। लाखों की कार के पुर्जे हजारों में बेच दिए जाते। पुलिस ने गैंग के सरगना सहित सात को गिरफ्तार किया है। उनसे चार कार और 15 कारों के पुर्जे बरामद हुए हैं। आगरा के एसएसपी मुनिराज जी. ने बताया कि सोमवार रात को हरीपर्वत पुलिस और क्रिमिनल इंटेलीजेंस यूनिट ने वाहन चोर गैंग के बारे में मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की।
{"_id":"6165b2908ebc3e222b44ebfa","slug":"police-caught-interstate-vehicle-thief-gang-in-agra","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"पुलिस ने पकड़ा वाहन चोर गैंग: आगरा-दिल्ली समेत कई शहरों से चुराईं 90 कारें, कटवाकर पुर्जे बेचे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पुलिस ने पकड़ा वाहन चोर गैंग: आगरा-दिल्ली समेत कई शहरों से चुराईं 90 कारें, कटवाकर पुर्जे बेचे
न्यूज डेस्क अमर उजाला, आगरा
Published by: मुकेश कुमार
Updated Tue, 12 Oct 2021 09:45 PM IST
विज्ञापन
वाहन चोर गैंग के सात सदस्य गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
वाहन चोर गैंग के कब्जे से बरामद कारें
- फोटो : अमर उजाला
पुलिस ने गैंग के चार सदस्यों को भी ट्रांसपोर्ट नगर से पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी की सेंट्रो, ईको गाड़ी, अर्टिगा और होंडा सिटी कार, कारों के पुर्जे, पांच मोबाइल, 1200 रुपये और कटी हुई सेंट्रो कार बरामद की गई। बता दें कि बीते दिनों से आगरा में कई कार चोरी हो चुकी हैं। पुलिस के अनुसार ये गैंग आगरा, दिल्ली, फिरोजाबाद और मैनपुरी समेत कई शहरों से 80 से 90 वाहनों की चोरी कर चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गैंग की गिरफ्तारी पर जानकारी देते एसएसपी
- फोटो : अमर उजाला
गिरफ्तार और फरार अभियुक्त
फिरोजाबाद निवासी शोएब, आदिल, समीर, आसिफ, गुलफाम, इरफान और मोहम्मद आफाक को गिरफ्तार किया गया है। फैजल, भोला कबाड़ी, वसीम कबाड़ी, शारिक उर्फ काली और रिंकू फरार हैं। शोएब पर ताजगंज, जगदीशपुरा और हाथरस में आठ मुकदमे दर्ज हैं। आदिल पर सात, समीर पर सात, आसिफ पर आठ, गुलफाम पर सात और इरफान पर सात और आफाक पर नौ मुकदमे दर्ज हैं।
फिरोजाबाद निवासी शोएब, आदिल, समीर, आसिफ, गुलफाम, इरफान और मोहम्मद आफाक को गिरफ्तार किया गया है। फैजल, भोला कबाड़ी, वसीम कबाड़ी, शारिक उर्फ काली और रिंकू फरार हैं। शोएब पर ताजगंज, जगदीशपुरा और हाथरस में आठ मुकदमे दर्ज हैं। आदिल पर सात, समीर पर सात, आसिफ पर आठ, गुलफाम पर सात और इरफान पर सात और आफाक पर नौ मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने पकड़ा वाहन चोर गैंग
- फोटो : अमर उजाला
दिल्ली तक में कर चुके हैं वारदात
पुलिस के अनुसार, गैंग का सरगना समीर है। गैंग घरों के बाहर खड़ी अल्टो, होंडा सिटी, टवेरा, वैगनआर और ईको गाड़ी को चोरी करता। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि इन कार का लॉक आसानी से मास्टर की से खुल जाता है। इलेक्ट्रानिक लॉक नहीं होता है। चोरी से पहले कार को रेकी कर चिह्नित करते थे। फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, दिल्ली तक में वारदात कर चुके हैं।
पुलिस के अनुसार, गैंग का सरगना समीर है। गैंग घरों के बाहर खड़ी अल्टो, होंडा सिटी, टवेरा, वैगनआर और ईको गाड़ी को चोरी करता। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि इन कार का लॉक आसानी से मास्टर की से खुल जाता है। इलेक्ट्रानिक लॉक नहीं होता है। चोरी से पहले कार को रेकी कर चिह्नित करते थे। फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, दिल्ली तक में वारदात कर चुके हैं।
विज्ञापन
गैंग की निशानदेही पर 15 कारों के पुर्जे बरामद
- फोटो : अमर उजाला
70 से 80 हजार में बिकते हैं एक कार के पुर्जे
कार को काटने का काम फिरोजाबाद में सारिक उर्फ काली के वर्कशॉप में करते हैं। कार के पुर्जों को अलग-अलग लोगों को कारीगरों की मदद से बेचते थे। कार का इंजन नंबर तक बदल देते थे। उनसे पुर्जे खरीदने के लिए लोग कई जिलों से आते थे। एक कार के पुर्जे 70 से 80 हजार रुपये में बिक जाते हैं। आरोपी कई बार पूरी कार भी बेचते। शोएब यह काम करता। कीमत 30 से 40 हजार रुपये तक रखी जाती। कार भोला, वसीम, शारिक और रिंकू खरीदते थे। सही कार को बेचने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर में भी आते हैं।
कार को काटने का काम फिरोजाबाद में सारिक उर्फ काली के वर्कशॉप में करते हैं। कार के पुर्जों को अलग-अलग लोगों को कारीगरों की मदद से बेचते थे। कार का इंजन नंबर तक बदल देते थे। उनसे पुर्जे खरीदने के लिए लोग कई जिलों से आते थे। एक कार के पुर्जे 70 से 80 हजार रुपये में बिक जाते हैं। आरोपी कई बार पूरी कार भी बेचते। शोएब यह काम करता। कीमत 30 से 40 हजार रुपये तक रखी जाती। कार भोला, वसीम, शारिक और रिंकू खरीदते थे। सही कार को बेचने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर में भी आते हैं।