ब्रज में डेंगू और वायरल से मंगलवार को 12 बच्चों समेत 15 लोगों की जान चली गई। इनमें अकेले फिरोजाबाद में सात बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गई। जिले में मृतकों की संख्या 203 पहुंच गई है। वहीं कासगंज में दो बच्चों, मथुरा और मैनपुरी में एक एक बच्चे ने दम तोड़ दिया। आगरा में भी एक बच्चे की मौत हुई है। एटा में एक युवक ने दम तोड़ा है। फिरोजाबाद की हुमायूंपुर की अंजली (13) पुत्री उदय पाल राठौर, दतौली के राधा किशन वर्मा हुमायूं के गोलू (6) पुत्र मनोज कुमार की सौ शैय्या अस्पताल में मौत हो गई। हसनपुर के शौर्य पुत्र धर्मेंद्र बघेल, सपना पुत्री सियाज अली की दिल्ली में मौत हो गई। रामवती पत्नी कृपाल सिंह निवासी गांव लहरिया नारखी, आमीन, पप्पू पुत्र सिकंदर की मौत हो गई। कासगंज में ढोलना के ग्राम इटावा के माधव पुत्र योगेंद्र की भी मौत हो गई। मैनपुरी की शीतला की मौत हो गई। रांची की रश्मि पुत्री जयवीर की मौत हो गई। आगरा में बरहन के सराय जयराम में दीपक और साहिल की मौत हो गई।
{"_id":"614a96b68ebc3e47321756ce","slug":"total-15-dengue-and-viral-patients-die-in-agra-devison","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"जानलेवा बीमारी: ब्रज में डेंगू वायरल से 12 बच्चों समेत 15 लोगों की मौत, फिरोजाबाद में सात बच्चों समेत आठ लोगों ने तोड़ा दम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जानलेवा बीमारी: ब्रज में डेंगू वायरल से 12 बच्चों समेत 15 लोगों की मौत, फिरोजाबाद में सात बच्चों समेत आठ लोगों ने तोड़ा दम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा
Published by: Abhishek Saxena
Updated Wed, 22 Sep 2021 08:07 AM IST
विज्ञापन

रेफर के बाद बीमार बच्चे को आगरा ले जाते परिजन
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos

फिरोजाबाद: सौ शैय्या अस्पताल में इलाज के लिए आए लोग
- फोटो : अमर उजाला
भारत सरकार की टीम और प्रदेश सरकार की टीमों के फिरोजाबाद में आने के बाद भी डेंगू बेकाबू है। मेडिकल कॉलेज में मरीजों की स्थिति सुधर नहीं रही है। सौ शैय्या अस्पताल में मरीजों की संख्या मंगलवार को दोबारा 274 पहुंच गई है। 24 घंटे में 534 बच्चों की कराई गई जांच में 171 की रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई है। निजी अस्पतालों में भी हालत नहीं सुधरी है। मरीजों की भीड़ सुबह से देर रात्रि तक दिख रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

सौ शैय्या अस्पताल फिरोजाबाद
- फोटो : अमर उजाला
21 अगस्त से शुरू हुआ बुखार
विगत 21 अगस्त से जिले में डेंगू और वायरल का प्रकोप शुरू हो गया था। सबसे पहले सरकारी अस्पतालों में बने वार्ड फुल हो गए थे। अब एक माह गुजरने के बाद स्थिति काबू में नहीं आ सकी है। जबकि भारत सरकार, प्रदेश सरकार की विशेष चिकित्सकों की टीम भी दौरा कर चुकी है। मंगलवार को भी अस्पताल की ओपीडी में भीड़ रही। हालांकि निजी चिकित्सकों के क्लीनिक फिर से खुलने के कारण मरीजों अस्पताल में ओपीडी में आसानी से इलाज मिल रहा है। चिकित्सकों ने जांच रिपोर्ट आने के बाद ही बच्चों को भर्ती किया। कई परिजन अपने बच्चो को भर्ती करने के लिए रिपोर्ट का इंतजार करते रहे।
विगत 21 अगस्त से जिले में डेंगू और वायरल का प्रकोप शुरू हो गया था। सबसे पहले सरकारी अस्पतालों में बने वार्ड फुल हो गए थे। अब एक माह गुजरने के बाद स्थिति काबू में नहीं आ सकी है। जबकि भारत सरकार, प्रदेश सरकार की विशेष चिकित्सकों की टीम भी दौरा कर चुकी है। मंगलवार को भी अस्पताल की ओपीडी में भीड़ रही। हालांकि निजी चिकित्सकों के क्लीनिक फिर से खुलने के कारण मरीजों अस्पताल में ओपीडी में आसानी से इलाज मिल रहा है। चिकित्सकों ने जांच रिपोर्ट आने के बाद ही बच्चों को भर्ती किया। कई परिजन अपने बच्चो को भर्ती करने के लिए रिपोर्ट का इंतजार करते रहे।

आगरा: एसएन के वार्ड में भर्ती मरीज
- फोटो : अमर उजाला
एसएन में 15 मरीजों को डेंगू, तीन नए मरीज भर्ती
एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती 15 मरीजों की एलाइजा जांच कराने पर डेंगू मिला है। इसमें आगरा और फिरोजाबाद के मरीज सबसे ज्यादा हैं। तीन नए मरीज भर्ती हुए हैं और दो मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। एसएन प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि एसएन के डेंगू वार्ड में अभी 21 मरीज भर्ती हैं। इनमें से वायरोलॉजी लैब की जांच में 15 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई हे। इनमें आगरा और फिरोजाबाद के छह-छह मरीज हैं। मैनपुरी, एटा और हाथरस का एक-एक मरीज है। बाल रोग विभाग के डेंगू वार्ड में आठ और मेडिसिन विभाग के डेंगू वार्ड में 13 मरीजों का इलाज चल रहा है। दो मरीजों की हालत खराब है, इनको प्लेटलेट्स चढ़ाए गए हैं।
एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती 15 मरीजों की एलाइजा जांच कराने पर डेंगू मिला है। इसमें आगरा और फिरोजाबाद के मरीज सबसे ज्यादा हैं। तीन नए मरीज भर्ती हुए हैं और दो मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। एसएन प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि एसएन के डेंगू वार्ड में अभी 21 मरीज भर्ती हैं। इनमें से वायरोलॉजी लैब की जांच में 15 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई हे। इनमें आगरा और फिरोजाबाद के छह-छह मरीज हैं। मैनपुरी, एटा और हाथरस का एक-एक मरीज है। बाल रोग विभाग के डेंगू वार्ड में आठ और मेडिसिन विभाग के डेंगू वार्ड में 13 मरीजों का इलाज चल रहा है। दो मरीजों की हालत खराब है, इनको प्लेटलेट्स चढ़ाए गए हैं।
विज्ञापन

आगरा: एसएन की ओपीडी में भीड़
- फोटो : अमर उजाला
एसएन में नौ जिलों से आ रहे हैं डेंगू के मरीज
एसएन मेडिकल कॉलेज के डेंगू वार्ड में आगरा समेत नौ जिलों के मरीज इलाज कराने के लिए आ रहे हैं। इसमें फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, कासगंज, अलीगढ़, मथुरा, शिकोहाबाद और औरैया के मरीज हैं। एसएन में फिरोजाबाद के 48, आगरा के 30 और शिकोहाबाद के सात, मैनपुरी के छह, एटा के चार और औरैया के तीन मरीज इलाज करा चुके हैं।
चलती बस में मां से छेड़छाड़ व किशोरी से दुष्कर्म: दिल्ली से लेकर कानपुर तक गूंजी दुष्कर्म की गूंज
बेकाबू हुआ डेंगू: फिरोजाबाद सौ शैय्या अस्पताल में 24 घंटे में 171 डेंगू पॉजिटिव मरीज भर्ती
एसएन मेडिकल कॉलेज के डेंगू वार्ड में आगरा समेत नौ जिलों के मरीज इलाज कराने के लिए आ रहे हैं। इसमें फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, कासगंज, अलीगढ़, मथुरा, शिकोहाबाद और औरैया के मरीज हैं। एसएन में फिरोजाबाद के 48, आगरा के 30 और शिकोहाबाद के सात, मैनपुरी के छह, एटा के चार और औरैया के तीन मरीज इलाज करा चुके हैं।
चलती बस में मां से छेड़छाड़ व किशोरी से दुष्कर्म: दिल्ली से लेकर कानपुर तक गूंजी दुष्कर्म की गूंज
बेकाबू हुआ डेंगू: फिरोजाबाद सौ शैय्या अस्पताल में 24 घंटे में 171 डेंगू पॉजिटिव मरीज भर्ती