{"_id":"6165adec8ebc3edaf04f2c1b","slug":"traffic-jam-on-delhi-highway-due-to-shivpal-singh-yadav-rath-yatra-in-agra","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"आगरा में शिवपाल का शक्ति प्रदर्शन: दिल्ली हाईवे पर लगा भीषण जाम, दो घंटे तक रेंगते रहे वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आगरा में शिवपाल का शक्ति प्रदर्शन: दिल्ली हाईवे पर लगा भीषण जाम, दो घंटे तक रेंगते रहे वाहन
न्यूज डेस्क अमर उजाला, आगरा
Published by: मुकेश कुमार
Updated Tue, 12 Oct 2021 09:52 PM IST
विज्ञापन
हाईवे पर खड़ी शिवपाल यादव की बस
- फोटो : अमर उजाला
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह मंगलवार को वृंदावन से सामाजिक परिर्वतन रथयात्रा लेकर शाम 4 बजे 200 से अधिक वाहनों के काफिले के साथ आगरा पहुंचे। शक्ति प्रदर्शन से जनता का दम फूल गया। सिकंदरा से आईएसबीटी तक हाईवे पर जाम के हालात बने रहे। दो घंटे तक गलियों में वाहन रेंगते रहे।
Trending Videos
शिवपाल सिंह यादव ने गुरुद्वारे पर टेका मत्था
- फोटो : अमर उजाला
आगरा के गुरुद्वारा गुरु का ताल पर शिवपाल यादव ने मत्था टेका, तो हाईवे की एक लेन बंद हो गई। गुरु का ताल कट बंद भी करना पड़ा। यातायात पुलिस ने वाहनों को सिकंदरा से कारगिल रोड की तरफ और गुरु का ताल से हलवाई की बगीची की ओर डायवर्ट किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हाईवे पर जाम में फंसे वाहन
- फोटो : अमर उजाला
हाईवे पर विपरीत दिशा से निकलने की कोशिश में बड़ी संख्या में वाहन हाईवे पर फंस गए। गुरुद्वारा के सामने विपरीत दिशा में आ रहा एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, इसके बाद जाम और भीषण हो गया।
हाईवे पर जाम में फंसे वाहन
- फोटो : अमर उजाला
सिकंदरा से आईएसबीटी तक लगे जाम के कारण वाहन भावना एस्टेट, होली पब्लिक स्कूल, महर्षि पुरम, ककरैठा, निर्भय नगर, गैलाना की गलियों में रेंगते नजर आए। इससे क्षेत्रीय जनता को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। शाम छह बजे के बाद हाईवे पर हालात सामान्य हो सके।
विज्ञापन
प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव
- फोटो : अमर उजाला
प्रसपा प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली ने बताया कि शाम को शिवपाल आगरा में प्रवास करेंगे। उनके साथ कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम व अन्य धर्म गुरु भी आए हैं। बुधवार सुबह रथयात्रा रमाडा होटल होते हुए फतेहाबाद रोड से शहर में प्रवेश करेगी। प्रतापपुरा, कलक्ट्रेट, सुभाष पार्क, राजामंडी, हरीपर्वत, भगवान टॉकीज, सुल्तानगंज पुलिया होकर हाईवे से टूंडला की ओर जाएगी। इस दौरान रथयात्रा का प्रसपा कार्यकर्ता 15 से अधिक जगह स्वागत करेंगे।