प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जोड़ी पर महिलाओं, दलितों, गरीबों और किसानों के भरोसे ने ताजनगरी में करिश्मा दोहराया है। सामाजिक सुरक्षा, मुफ्त राशन, पीएम आवास, स्वनिधि आदि सामाजिक योजनाओं का दलितों की राजधानी के वोटरों पर असर देखने को मिला जो ऐतिहासिक चुनाव परिणाम में बदल गया। आगरा के इतिहास में यह पहला मौका है, जब जिले की सभी 9 विधानसभा सीटों पर कोई दल लगातार जीता हो। कांग्रेस ने आजादी के बाद के पहले चुनाव में सभी सीटें जीती थीं, लेकिन भाजपा ने लगातार दूसरी बार सभी सीटों पर किया है। 70 साल में पहली ऐसा करने वाली भाजपा पहली पार्टी है।
{"_id":"622ad358fd1b202188157d6c","slug":"up-election-result-2022-bjp-won-all-nine-assembly-seats-of-agra-second-time","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"UP Election Result: मोदी-योगी पर भरोसे ने ताजनगरी में किया करिश्मा, आगरा के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Election Result: मोदी-योगी पर भरोसे ने ताजनगरी में किया करिश्मा, आगरा के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
अमित कुलश्रेष्ठ, अमर उजाला आगरा
Published by: मुकेश कुमार
Updated Fri, 11 Mar 2022 10:25 AM IST
विज्ञापन

जीत का जश्न मनाते भाजपा समर्थक
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos

भाजपा की जीत पर महिलाओं ने खेली होली
- फोटो : अमर उजाला
महिलाओं में योगी-मोदी पर भरोसा
राजनीति के जानकारों के मुताबिक दबंगों और माफिया के गढ़ों पर चले बुलडोजर और बदमाशों के एनकाउंटर ने महिलाओं में भरोसा पैदा किया। मनचलों को सबक सिखाने, महिला अपराध पर तेजी से कार्रवाई ने उनकी छवि को मजबूत किया। माफिया का वर्चस्व तोड़ने के साथ भाजपा कानून व्यवस्था के मोर्चे पर सपा से खुद को बेहतर साबित करने में सफल रही। युवतियों में सुरक्षा की भावना और मुस्लिम महिलाओं में तीन तलाक कानून ने योगी-मोदी की साख को और मजबूत किया।ये बड़े पांच कारण
1. कानून व्यवस्था2. आवास योजना
3. निशुल्क राशन
4. किसान सम्मान निधि
5. सख्त प्रशासक की छवि
विज्ञापन
विज्ञापन

भाजपा के विजयी प्रत्याशी
- फोटो : अमर उजाला
मुफ्त राशन, सख्त शासन का रहा असर
आगरा कॉलेज के राजनीतिक शास्त्र विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अरुणोदय वाजपेयी ने कहा कि योगी सरकार ने मुफ्त राशन, सख्त शासन, मकान जिस तरह बिना जाति धर्म देखे हुए दिया, उसका समाज के बड़े वर्ग पर प्रभाव पड़ा। बसपा के कमजोर होने से उस वर्ग का वोट भाजपा को ट्रांसफर हुआ है। लाभार्थियों ने बड़ी संख्या में भाजपा पर भरोसा जताया, उसी का यह परिणाम रहा है।
भाजपा के विजयी प्रत्याशी
- फोटो : अमर उजाला
महिलाओं में सुरक्षा की भावना जागी है
राजनैतिक विश्लेषक राजीव दीक्षित ने कहा कि महिलाओं में सुरक्षा की भावना और कोरोना काल में फ्री राशन ने योगी सरकार पर भरोसा बढ़ाया। दो पूर्व मुख्यमंत्रियों से तुलना में योगी की कार्यशैली बेहतर नजर आई। आगरा दलितों की राजधानी है, पर बसपा की जगह दलितों को योगी से सुरक्षा और सुशासन महसूस हुआ।
विज्ञापन

भाजपा के विजयी प्रत्याशी
- फोटो : अमर उजाला