{"_id":"5cc5406ebdec22073b6514a1","slug":"aprajita-campaign-of-amar-ujala-in-kanpur-for-voting-in-lok-sabha-election-2019","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"#VoteKaro: यहां वोट करने वाली महिलाएं फायदे में रहेंगी, ज्योतिषी बताएंगे उनका भूत, भविष्य और वर्तमान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
#VoteKaro: यहां वोट करने वाली महिलाएं फायदे में रहेंगी, ज्योतिषी बताएंगे उनका भूत, भविष्य और वर्तमान
यूपी डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 28 Apr 2019 12:56 PM IST
विज्ञापन
अमर उजाला अपराजिता 100- मिलियन स्माइल्स अभियान
कानपुर में मतदान में हिस्सा लेने वाली महिलाएं इस बार फायदे में रहेंगी। अपनी उंगली पर लगा स्याही का निशान दिखाकर वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ज्योतिषियों, कुंडली विशेषज्ञों और वास्तुविद से निशुल्क सलाह ले सकेंगी। यह आयोजन अमर उजाला अपराजिता 100 मिलियन स्माइल्स अभियान के तहत होगा।
Trending Videos
फाइल फोटो
अमर उजाला के फजलगंज स्थित कार्यालय परिसर में मतदान वाले दिन 29 अप्रैल को सुबह 11 से शाम छह बजे तक पंडित केए दुबे पद्मेश, रमेश चिंतक, डॉ. आदित्य पांडेय, विमल झाझारिया, दीपक पांडेय, विष्णु दत्त द्विवेदी, प्रेम पंजवानी, स्वाती सक्सेना, अमरेश मिश्रा जैसे प्रख्यात ज्योतिषविदों का पैनल महिला मतदाताओं को मुफ्त परामर्श और उनके सवालों के जवाब देने के लिए उपस्थित रहेगा। यहां कुंडली, हस्तरेखा के अलावा वास्तु के संबंध में भी जानकारी दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
अमर उजाला अपराजिता 100- मिलियन स्माइल्स अभियान
रजिस्ट्रेशन कराएं
निशुल्क ज्योतिष परामर्श पाने के लिए इच्छुक महिलाएं 7617566163 पर अपना नाम, पता और उम्र व्हाट्सएप कर रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं। इसके बाद उन्हीं महिलाओं को ज्योतिष परामर्श मिलेगा, जो मतदान करेंगी।
निशुल्क ज्योतिष परामर्श पाने के लिए इच्छुक महिलाएं 7617566163 पर अपना नाम, पता और उम्र व्हाट्सएप कर रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं। इसके बाद उन्हीं महिलाओं को ज्योतिष परामर्श मिलेगा, जो मतदान करेंगी।
अमर उजाला अपराजिता 100- मिलियन स्माइल्स अभियान
आकर्षक उपहार भी
ज्योतिष परामर्श में आने वाली महिलाओं को आकर्षक उपहार भी दिए जाएंगे। इसके लिए उन्हें सोमवार के अंक में प्रकाशित होने वाले कूपन में मांगी गई जानकारियां भरकर अमर उजाला कार्यालय लाना होगा। विजेता का चयन लकी ड्रॉ से होगा।
ज्योतिष परामर्श में आने वाली महिलाओं को आकर्षक उपहार भी दिए जाएंगे। इसके लिए उन्हें सोमवार के अंक में प्रकाशित होने वाले कूपन में मांगी गई जानकारियां भरकर अमर उजाला कार्यालय लाना होगा। विजेता का चयन लकी ड्रॉ से होगा।
विज्ञापन
अमर उजाला अपराजिता 100- मिलियन स्माइल्स अभियान
1- पंडित केए दुबे पद्मेश: कुंडली देखकर जानकारी देंगे। इसके लिए आपको अपनी कुंडली अवश्य लानी होगी।
2- रमेश चिंतक: कुंडली में महारत हासिल है। इसके लिए महिलाओं को अपनी कुंडली अवश्य लानी होगी।
3- विमल झाझारिया: अंतरराष्ट्रीय वास्तुविद हैं। घर, प्रतिष्ठान, दुकान का नक्शा अवश्य लाना होगा।
4- महामहोपाध्याय डॉ.आदित्य पांडेय: अंक पूछकर बताने में महारत है। इसके लिए सिर्फ आपको अपना एक पसंदीदा अंक बताना होगा।
5- प्रेम पंजवानी: टैरो कार्ड रीडर हैं। कार्ड निकालकर आपके प्रश्नों के जवाब देंगे।
6- आचार्य अमरेश मिश्रा: कुंडली देखकर जानकारी देंगे। इसके लिए आपको अपनी कुंडली अवश्य लानी होगी।
7- स्वाती सक्सेना: हस्त रेखा देखकर आपके बारे में विस्तार से बताएंगी। इसके लिए हाथ की हथेली साफ होनी चाहिए।
8- पंडित दीपक पांडेय: कुंडली देखकर जानकारी देंगे। इसके लिए आपको अपनी कुंडली अवश्य लानी होगी।
9- डॉ. विष्णु दत्त द्विवेदी: हाथ की रेखाएं देखकर कागज पर कुंडली बनाने में महारत है। भूत, भविष्य व वर्तमान के प्रश्न पूछ सकेंगे।
2- रमेश चिंतक: कुंडली में महारत हासिल है। इसके लिए महिलाओं को अपनी कुंडली अवश्य लानी होगी।
3- विमल झाझारिया: अंतरराष्ट्रीय वास्तुविद हैं। घर, प्रतिष्ठान, दुकान का नक्शा अवश्य लाना होगा।
4- महामहोपाध्याय डॉ.आदित्य पांडेय: अंक पूछकर बताने में महारत है। इसके लिए सिर्फ आपको अपना एक पसंदीदा अंक बताना होगा।
5- प्रेम पंजवानी: टैरो कार्ड रीडर हैं। कार्ड निकालकर आपके प्रश्नों के जवाब देंगे।
6- आचार्य अमरेश मिश्रा: कुंडली देखकर जानकारी देंगे। इसके लिए आपको अपनी कुंडली अवश्य लानी होगी।
7- स्वाती सक्सेना: हस्त रेखा देखकर आपके बारे में विस्तार से बताएंगी। इसके लिए हाथ की हथेली साफ होनी चाहिए।
8- पंडित दीपक पांडेय: कुंडली देखकर जानकारी देंगे। इसके लिए आपको अपनी कुंडली अवश्य लानी होगी।
9- डॉ. विष्णु दत्त द्विवेदी: हाथ की रेखाएं देखकर कागज पर कुंडली बनाने में महारत है। भूत, भविष्य व वर्तमान के प्रश्न पूछ सकेंगे।