{"_id":"5dbb10858ebc3e01783437d6","slug":"shahrukh-khan-helped-in-the-surgery-of-acid-victim","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"तलाक के बाद पति ने चेहरे पर फेंका था तेजाब, शाहरुख खान ने कराई सर्जरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
तलाक के बाद पति ने चेहरे पर फेंका था तेजाब, शाहरुख खान ने कराई सर्जरी
रियाज अहमद, यूपी डेस्क, अमर उजाला,
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Fri, 01 Nov 2019 10:38 AM IST
विज्ञापन
शाहरूख खान के साथ बैठी तेजाब पीड़िता फरहा खान
- फोटो : अमर उजाला
फर्रुखाबाद के कायमगंज क्षेत्र के गांव कुबेरपुर निवासी एसिड अटैक पीड़ित फरहा खान की बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान ने दिल्ली के एक अस्पताल में सर्जरी कराई है। साथ ही उनके साथ बैठकर दुख दर्द को साझा किया। फिल्म स्टार की इस मदद व उनके साथ बिताए कुछ लम्हों से पीड़ित महिला व उनका परिवार काफी खुश है।
Trending Videos
भाई के साथ फरहा खान
- फोटो : अमर उजाला
जाकिर अली खां की पुत्री फरहा खान का निकाह वर्ष 2003 में फर्रुखाबाद के गांव अमेठी निवासी कमर आलम खां के साथ हुई थी। शादी के 6 वर्ष बाद उनता पति से तलाक हो गया और फरहा अपने मायके आ गईं। 11 फरवरी 2011 को पति कमर अपने एक रिश्तेदार के साथ कुबेरपुर आया और चूल्हे के पास बैठी फरहा के चेहरे पर तेजाब फेंककर भाग गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सर्जरी के बाद भाई और सहेलियों के साथ फरहा
- फोटो : अमर उजाला
फरहा ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया और कोर्ट से सजा दिलाई। पति को साढ़े तीन वर्ष की सजा मिलने के बाद फरहा को काफी सुकून मिला। वर्ष 2016 में प्रदेश की सपा सरकार ने उन्हें पांच लाख रुपये की मदद दी। इससे फरहा को आर्थिक मजबूती मिली और वह दिल्ली चली गईं। वहां वह छांव फाउंडेशन संस्था से जुड़ीं और एसिड अटैक पीड़ित महिलाओं की मदद करने में जुट गईं।
मुंबई में दोस्तों के साथ फरहा (पीले सूट में)
- फोटो : अमर उजाला
बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान की संस्था मीर फाउंडेशन एसिड अटैक पीड़ितों की मदद करती है। इसमें उनके उपचार से लेकर उनकी नौकरी और अन्य सुविधाएं दिलाने तक की बात शामिल है। 26 अक्तूबर को दिल्ली में उनकी संस्था ने देश भर की 120 एसिड अटैक पीड़ित महिलाओं की मदद को हाथ बढ़ाए।
विज्ञापन
माता पिता के साथ फरहा खान
- फोटो : अमर उजाला
इसके जरिए पीड़ित महिलाओं की सर्जरी दिल्ली के करोलबाग स्थित बीएल कपूर हास्पिटल में की गई। शाहरुख खान ने खुद दिल्ली पहुंचकर पीड़ित महिलाओं के हालचाल लिए। उन्होंने हौज खास स्थित एक होटल में पीड़ित महिलाओं के साथ बैठकर उनके दुख दर्द को बांटा।
