{"_id":"5c73b859bdec2273a13572f9","slug":"sonchiriya-is-rebel-thriller-action-movie-says-director-abhishek-chaubey","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"सोनचिड़िया में है डकैतों का रोमांचक एक्शन, बागियों की असली जिंदगी दिखाने की कोशिश: अभिषेक चौबे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनचिड़िया में है डकैतों का रोमांचक एक्शन, बागियों की असली जिंदगी दिखाने की कोशिश: अभिषेक चौबे
यूपी डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Mon, 25 Feb 2019 03:12 PM IST
विज्ञापन
डेमो
फिल्म ‘सोनचिड़िया’ में डाकुओं का ऐसा रोमांचक एक्शन होगा जो दर्शकों को खूब पसंद आएगा। रविवार को यह बात फिल्म निर्देशक अभिषेक चौबे ने ‘अमर उजाला’ से विशेष बातचीत में कही। वह पीएसआईटी में आयोजित अमर उजाला के बागी बोलता है... कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे।
Trending Videos
डेमो
अभिषेक ने चंबल के स्थानीय लोगों द्वारा फिल्म का विरोध करने पर कहा कि यह किसी व्यक्ति के जीवन पर आधारित नहीं है। फिल्म के सभी पात्र काल्पनिक हैं। ऐसे लोगों पर निशाना साधा जो ट्रेलर लांच होते ही विवाद शुरू कर देते हैं। बोले, कुछ लोग ट्रेलर और प्रमोशन को ही फिल्म मान लेते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
डेमो
उन्हें पहले पूरी फिल्म देखनी चाहिए। उसके बाद बात रख सकते हैं। अभिषेक ने बताया कि वह और फिल्म निर्माता रॉनी स्क्रूवाला राजस्थान में एक पॉलिटिकल फिल्म बना रहे थे। सात-आठ माह तक काम किया लेकिन फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आ रही थी।
डेमो
हम लोग एक्शन फिल्म बनाना चाहते थे। ऐसे में वहीं पर हमें बागी का किरदार मिला। फिर हम लोगों ने इसपर अध्ययन किया और चंबल की पूरी जानकारी जुटाई। इसके बाद पॉलिटिकल फिल्म छोड़कर इसे बनाने में जुट गए।
विज्ञापन
डेमो
इस फिल्म में 70 के दशक की चंबल घाटी को दर्शाया गया है। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत लखना डाकू, मनोज तिवारी मान सिंह, रणवीर शॉरी वकील सिंह, भूमि पेडनेकर इंदुमति और आशुतोष राणा गुज्जर के किरदार में होंगे।