सब्सक्राइब करें

अनीता हत्याकांड: छह साल की प्रेम कहानी का खौफनाक अंत, प्रेमी ने शराब पिलाई, फिर गला रेतकर उतारा मौत के घाट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: डिंपल सिरोही Updated Wed, 08 Oct 2025 12:07 PM IST
सार

मेरठ के टीपीनगर औद्योगिक क्षेत्र में मिली महिला की लाश का खुलासा हो गया है। छह साल से प्रेम संबंध में रहे मनोज मास्टर ने शराब पिलाने के बाद अनीता का गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

विज्ञापन
Anita murder case: Lover killed woman after drinking session in Meerut’s Tipinagar area
आरोपी मनोज व महिला का शव - फोटो : अमर उजाला

प्रेमी मनोज मास्टर (50) ने शराब पिलाने के बाद अनीता (40) का चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। अन्य लोगों से संबंध के शक में आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया था। हत्या के बाद शव टीपीनगर के औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर-8 में झाडियों में फेंक दिया था। जांच में जुटी पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया।



यह भी पढ़ें: UP: एनएच-34 से जुड़ेगा नोएडा एयरपोर्ट का नया रास्ता, मेरठ-हापुड़-बुलंदशहर के यात्रियों को मिलेगी राहत

Trending Videos
Anita murder case: Lover killed woman after drinking session in Meerut’s Tipinagar area
मेरठ में महिला का शव मिला - फोटो : अमर उजाला

झाड़ियों में मिला था शव
वेदव्यासपुरी स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ज्वेलरी एंड टेक्नोलॉजी से कुछ दूरी पर शनिवार दोपहर सड़क किनारे झाड़ियों में महिला का शव पड़ा मिला था। गले पर धारदार हथियार के निशान थे। दाहिने हाथ पर दीपक, धर्मपाल और अनीता नाम लिखा था। पहचान न होने पर पुलिस ने शव मोर्चरी भिजवा दिया था।

परतापुर थाना क्षेत्र के डूंगरावली गांव से लापता अनीता को तलाश कर रहे परिजनों ने मंगलवार को मोर्चरी पहुंचकर शव की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने जांच में सामने आए डूंगरावली के ही मनोज मास्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने अनीता की हत्या करना स्वीकार कर लिया। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Anita murder case: Lover killed woman after drinking session in Meerut’s Tipinagar area
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी मनोज मास्टर। - फोटो : अमर उजाला
छह साल पहले परवान चढ़ी मोहब्बत, मौत पर खत्म
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के मुताबिक पूछताछ में मनोज मास्टर ने बताया कि करीब छह वर्ष पूर्व वह एक प्राइवेट स्कूल में अध्यापक था। घर पर बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाता था। इसी दौरान उसकी पहचान अनीता की बहन सरिता से हुई। सरिता के बच्चे उसके पास ट्यूशन पढ़ने आते थे। उसी माध्यम से अनीता से उसका परिचय हुआ।

आरोपी की पत्नी की मौत करीब 8 वर्ष पहले हो गई थी। वह और अनीता आपस में बात करने लगे और उनके बीच प्रेम संबंध बन गए। दोनों समय-समय पर साथ में मजदूरी भी करते थे। अनीता शराब पीने की आदी थी और अन्य लोगों के साथ भी शराब पीती थी। एसएसपी डाॅ. विपिन ताडा ने घटना के खुलासे पर टीपीनगर पुलिस टीम को 25 हजार के इनाम की घोषणा की है। 
Anita murder case: Lover killed woman after drinking session in Meerut’s Tipinagar area
मेरठ पुलिस - फोटो : अमर उजाला

अक्सर होता था विवाद, बहन के पास रहती थी अनीता
अनीता के अन्य लोगों से संबंध के संदेह में दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था। घटना वाले दिन दोनों ने साथ बैठकर सेक्टर-8 में रेलवे लाइन के निकट खाली पड़ी जगह में झाड़ियों के पास शराब पी। दोनों में कहासुनी हो गई और गुस्से में आरोपी ने चाकू से अनीता के गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी। शव को झाड़ियों में फेंककर फरार हो गया।

विज्ञापन
Anita murder case: Lover killed woman after drinking session in Meerut’s Tipinagar area
मेरठ पुलिस - फोटो : अमर उजाला

बहन के घर रहकर मजदूरी करती थी अनीता 
अनीता मूलरुप से दौराला क्षेत्र के सरसवा गांव की रहने वाली थी। वह फिलहाल अपनी बहन सरिता के यहां रह रही थी और परतापुर स्थित एक कोल्हू पर मजदूरी करती थी। पति दारा सिंह भी शराब पीने का आदी है। घर का खर्च अनीता ही चलाती थी। आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed