{"_id":"68da593c0b2124c3bb0c2ea1","slug":"bjp-leader-murder-up-crime-news-vineet-bhadana-gave-robin-pistol-know-details-news-in-hindi-2025-09-29","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"यूपी में भाजपा नेता की हत्या: विनीत भड़ाना ने दी थी रोबिन को पिस्टल... प्रमोद के कत्ल के बाद ये था अगला टारगेट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी में भाजपा नेता की हत्या: विनीत भड़ाना ने दी थी रोबिन को पिस्टल... प्रमोद के कत्ल के बाद ये था अगला टारगेट
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: शाहरुख खान
Updated Mon, 29 Sep 2025 03:47 PM IST
सार
मेरठ में भाजपा नेता और बीडीसी सदस्य प्रमोद भड़ाना हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। कोर्ट में सरेंडर करने से पूर्व विनीत भड़ाना की आरोपी रोबिन से मुलाकात हुई थी। हत्या के लिए विनीत भड़ाना ने अपनी पिस्टल दी थी। भड़ौली गांव में पुलिस बल तैनात है।
विज्ञापन
BJP leader murder
- फोटो : अमर उजाला
मेरठ के किठौर मेंम शनिवार सुबह भैंसा बुग्गी में खेत से चारा लेने गए भाजयुमो मंडल के महामंत्री बीडीसी व प्रमोद भड़ाना की हत्या के लिए कोर्ट में सरेंडर करने से पहले शिवम उर्फ गोलू गैंग के विनीत भड़ाना ने ही रोबिन को अपने हथियार सौंपे थे। इसके बाद बृहस्पतिवार को कोर्ट में पेश होकर वह मेरठ की जेल में चला गया था। पिस्टल मिलने के बाद रोबिन ने वारदात को अंजाम दिया। प्रमोद के साथ प्रधान कुसुम के पति अंकित की हत्या करना विनीत व रोबिन का टारगेट था।
Trending Videos
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
अपना बदला लेने के लिए रोबिन से कराई प्रमोद की हत्या
सीओ किठौर प्रमोद कुमार के अनुसार, भड़ौली गांव का ही विनीत भड़ाना किठौर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। बुधवार को उसने हापुड़ जनपद के गांव नानपुर में भड़ौली गांव के ही शुभम पर फायरिंग की थी। गढ़मुक्तेश्वर थाने पर शुभम के साथ प्रमोद भड़ाना और अंकित भी रिपोर्ट दर्ज कराने गए थे।
सीओ किठौर प्रमोद कुमार के अनुसार, भड़ौली गांव का ही विनीत भड़ाना किठौर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। बुधवार को उसने हापुड़ जनपद के गांव नानपुर में भड़ौली गांव के ही शुभम पर फायरिंग की थी। गढ़मुक्तेश्वर थाने पर शुभम के साथ प्रमोद भड़ाना और अंकित भी रिपोर्ट दर्ज कराने गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
काली शर्ट में विनीत भड़ाना
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विनीत के अलावा राहुल और रोबिन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रिपोर्ट दर्ज कराने में प्रमोद और अंकित पैरोकारी कर रहे थे। इसी बात से विनीत दोनों से खफा था। इसका बदला लेने के लिए उसने रोबिन को अपने हथियार देकर प्रमोद की हत्या कराई और गढ़मुक्तेश्वर थाना पुलिस की दबिश के बाद प्लान बनाकर कोर्ट में पेश होकर जेल चला गया।
शुभम, जिस पर चार दिन पूर्व विनीत भड़ाना ने चलाई थी गोली
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
युवक के पैर बांधकर जंगल में पीटने वाला वीडियो वायरल
गोलू गैंग के विनीत भड़ाना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें गोलू, विनीत और सोनू एक युवक के पैर बांधकर जंगल में पीट रहे हैं।
गोलू गैंग के विनीत भड़ाना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें गोलू, विनीत और सोनू एक युवक के पैर बांधकर जंगल में पीट रहे हैं।
विज्ञापन
आरोपी रोबिन
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
दो दिन बाद भी हत्यारोपी नहीं पकड़ा
बीडीसी प्रमोद भड़ाना की हत्या करने का आरोपी रोबिन भड़ाना को दो दिन बाद भी पुलिस पकड़ नहीं सकी। हालांकि पुलिस ने रोबिन पर दबाव बनाने के लिए ज्यादातर रिश्तेदारों को हिरासत में ले रखा है। पुलिस को ये भी चिंता सता रही है कि रोबिन कहीं फिर कोई घटना को अंजाम न दे दे।
बीडीसी प्रमोद भड़ाना की हत्या करने का आरोपी रोबिन भड़ाना को दो दिन बाद भी पुलिस पकड़ नहीं सकी। हालांकि पुलिस ने रोबिन पर दबाव बनाने के लिए ज्यादातर रिश्तेदारों को हिरासत में ले रखा है। पुलिस को ये भी चिंता सता रही है कि रोबिन कहीं फिर कोई घटना को अंजाम न दे दे।