{"_id":"682173d47873c964930b80a8","slug":"meerut-saurabh-murder-case-muskan-and-sahil-murder-due-to-love-affair-not-black-magic-reveal-in-charge-sheet-2025-05-12","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Saurabh Murder: 'तंत्र-मंत्र का हत्या से कोई लेनादेना नहीं', इसलिए हुआ था सौरभ का कत्ल; चार्जशीट दाखिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saurabh Murder: 'तंत्र-मंत्र का हत्या से कोई लेनादेना नहीं', इसलिए हुआ था सौरभ का कत्ल; चार्जशीट दाखिल
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: शाहरुख खान
Updated Mon, 12 May 2025 12:00 PM IST
सार
Meerut Murder Case: मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड में आज छह पेज की चार्जशीट अदालत में दाखिल की गई। चार्जशीट में सौरभ की हत्या की वजह स्पष्ट की गई है। सौरभ की हत्या के आरोप में पत्नी मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल जेल में बंद हैंं।
विज्ञापन
Meerut Murder
- फोटो : अमर उजाला
Saurabh Murder Case Update: मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड में आरोपी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी के खिलाफ छह पेज की चार्जशीट आज कोर्ट में दाखिल की गई। एएसपी ब्रह्मपुरी अंतरिक्ष जैन ने अवलोकन कर लिया है। कोर्ट ने इस मामले में 12 मई की तारीख लगाई है। पुलिस ने चार्जशीट में यह भी स्पष्ट कर दिया है प्रेम प्रसंग में मुस्कान ने साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या की। तंत्र-मंत्र का हत्या से कोई लेनादेना नहीं है।
Trending Videos
Meerut murder
- फोटो : अमर उजाला
इंदिरानगर निवासी सौरभ की तीन मार्च की रात पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सीने में चाकू से वारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद शव को बाथरूम में ले गए और टुकड़े किए थे। शव के टुकड़े नीले ड्रम डालकर सीमेंट और डस्ट का घोल डालकर जमा दिए थे। चार मार्च की शाम मुस्कान और साहिल शिमला, मनाली और कसौल चले गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
Meerut Murder
- फोटो : अमर उजाला
फोरेंसिक रिपोर्ट भी चार्जशीट में शामिल
11 मार्च को मुस्कान ने मनाली में साहिल का जन्मदिन मनाया था। एएसपी ने बताया कि आज कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई। दोनों आरोपी मुस्कान और साहिल दोषी पाए गए हैं। फोरेंसिक रिपोर्ट भी चार्जशीट में शामिल की गई है।
11 मार्च को मुस्कान ने मनाली में साहिल का जन्मदिन मनाया था। एएसपी ने बताया कि आज कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई। दोनों आरोपी मुस्कान और साहिल दोषी पाए गए हैं। फोरेंसिक रिपोर्ट भी चार्जशीट में शामिल की गई है।
आरोपी साहिल और मुस्कान
- फोटो : अमर उजाला
एएसपी ब्रह्मपुरी अंतरिक्ष ने एक सप्ताह तक चार्जशीट का अवलोकन किया। एएसपी ने बताया कि कोर्ट में चार्जशीट को दाखिल की जाएगी। दोनों आरोपी मुस्कान और साहिल पर आरोप सही पाए गए हैं। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सिर काटकर साहिल बैग में घर ले गया था। सौरभ के बाकी अंग आरोपियों ने नीले ड्रम में डाल दिए थे। चार्जशीट में इसे शामिल किया गया है।
विज्ञापन
आरोपी प्रेमी साहिल शुक्ला
- फोटो : संवाद
जेल में भाई से मिलते ही फूट-फूट कर रोया साहिल
उधर, सौरभ हत्याकांड के मुख्य आरोपी साहिल से मिलने उसका छोटा भाई दिव्यांश शनिवार को चौधरी चरण सिंह जिला कारागार पहुंचा। जेल की मुलाकाती बैरक में जैसे ही दोनों आमने-सामने आए, साहिल अपने भाई को देखकर फफक पड़ा। करीब 10 मिनट तक दोनों के बीच मुलाकात चली। इस दौरान हालचाल पूछते हुए दोनों भाई बातचीत के दौरान रोते रहे और एक दूसरे के आंसू पोंछते रहे।
उधर, सौरभ हत्याकांड के मुख्य आरोपी साहिल से मिलने उसका छोटा भाई दिव्यांश शनिवार को चौधरी चरण सिंह जिला कारागार पहुंचा। जेल की मुलाकाती बैरक में जैसे ही दोनों आमने-सामने आए, साहिल अपने भाई को देखकर फफक पड़ा। करीब 10 मिनट तक दोनों के बीच मुलाकात चली। इस दौरान हालचाल पूछते हुए दोनों भाई बातचीत के दौरान रोते रहे और एक दूसरे के आंसू पोंछते रहे।