मछली मारने गए युवक की ठेकेदार के चौकीदारों ने हाॅकी से पिटाई करने के बाद जरगो जलाशय में फेंककर हत्या कर दी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट लगने की पुष्टि हुई है। सिर में चोट लगने और तैरना न जानने के कारण युवक की दम घुटने से मौत हो गई थी।
2 of 11
घटनास्थल पर माैजूद पुलिस और भीड़।
- फोटो : अमर उजाला
मामले में अहरौरा पुलिस ने चार आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में पुलिस ने हत्यारोपी कृष्णानंद निवासी गौरा चुनार, सुरेश सिंह निवासी सेटलमेंट एरिया चुनार, मनीष प्रजापति निवासी गौरा चुनार, सुजीत चौबे निवासी निवासी अघवार थाना अहरौरा शामिल हैं।
3 of 11
घायल पुलिसकर्मी।
- फोटो : अमर उजाला
जरगो जलाशय के आठवें गेट के आगे पहाड़ी के पास गुरुवार की दोपहर कटिया डालकर मछली मारने पर जलाशय की सुरक्षा में लगे ठेकेदार के चौकीदारों ने प्रदीप पटेल की हाॅकी से पिटाई करने के बाद बाद जलाशय में फेंक दिया था। इस घटना में प्रदीप की मौत हो गई थी।
4 of 11
पलट दिया गया कार।
- फोटो : अमर उजाला
घटना से नाराज कई गांवों के ग्रामीणों ने कार्रवाई के लिए जलाशय स्थित ठेकेदार के भवन पर हंगामा किया था। इसमें महिलाएं भी शामिल थीं। मार्ग भी जाम कर दिया गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कई थानों की फोर्स तथा उच्चाधिकारियों को देर रात तक मशक्कत करनी पड़ी।
5 of 11
गाड़ियों को तोड़ते भड़के लोग।
- फोटो : अमर उजाला
आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने प्रदीप पटेल की पत्नी प्रियंका पटेल को दिलासा दिया कि निराश्रित पेंशन व अन्य सरकारी सहायता और दोनों बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत चार हजार रुपये प्रति महीने कि दर से सहायता राशि प्रदान कराई जाएगी। अन्य सरकारी सहायता मुहैया कराने के लिए प्रयास किया जाएगा।