सब्सक्राइब करें

Rathyatra 2025: मनफेर को निकले भगवान जगन्नाथ का इंद्र देव ने किया स्वागत, भक्तों ने किया जयघोष; देखें तस्वीरें

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Sat, 28 Jun 2025 12:29 AM IST
सार

Rathyatra 2025: वाराणसी में लक्खा मेले में शुमार भगवान जगन्नाथ की पावन यात्रा शुरू हो गई है। तीन दिन तक प्रभु जगन्नाथ भाई बलभद्र और सुभद्रा के साथ भक्तों को दर्शन देंगे। इसके लिए प्रशासन ने रथयात्रा इलाके के आसपास रुट डायवर्जन कर दिया है।

विज्ञापन
Rathyatra 2025 Lord Jagannath who left for Manfer was welcomed by Lord Indra devotees hailed him
भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा का किया गया जयघोष। - फोटो : अमर उजाला

Varanasi News: मनफेर के लिए निकले नाथों के नाथ भगवान जगन्नाथ के रथ के पहियों का इंद्रदेव ने जलाभिषेक किया। रथ पर सवार होकर भगवान जगन्नाथ भक्तों के बीच पहुंचे। पीतवर्ण में सजे-धजे भगवान के दर्शन करने, रथ के पहियों को छूने और भगवान से अपनी मनोकामना कहने के लिए भक्तों का रेला उमड़ पड़ा। इसके साथ ही काशी का पहला तीन दिवसीय लक्खा मेला रथयात्रा भी शुरू हो गया। भगवान ने 16 घंटे तक भक्तों को दर्शन दिए।

Trending Videos
Rathyatra 2025 Lord Jagannath who left for Manfer was welcomed by Lord Indra devotees hailed him
रथयात्रा मेले में लगी भक्तों की भीड़। - फोटो : अमर उजाला

आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर शुक्रवार को रथयात्रा मेला शुरू हो गया। सुबह पांच बजे जगन्नाथ मंदिर के पुजारी राधेश्याम पांडेय ने भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र को पीला परिधान धारण कराया। फूल मालाओं से शृंगार कर विधि विधान से वेद मंत्रों के बीच आरती की। इसके बाद अष्टकोणीय रथ रूपी मंदिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। सुबह से दर्शन-पूजन करने वालों की भीड़ रथयात्रा मेले में उमड़ पड़ी। मंगला आरती में पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह सपरिवार उपस्थित हुए और पूजन-अर्चन किया।

विज्ञापन
विज्ञापन
Rathyatra 2025 Lord Jagannath who left for Manfer was welcomed by Lord Indra devotees hailed him
प्रभु के दर्शन को उमड़े भक्त। - फोटो : अमर उजाला

ट्रस्ट श्री जगन्नाथ जी के सचिव शैलेश त्रिपाठी सहित ट्रस्ट के सभी न्यासी व आयोजन समिति के सदस्य भी मंगला आरती में उपस्थित थे। मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित राधेश्याम पांडेय ने बताया कि रथयात्रा के पहले दिन भगवान का पीतांबरी शृंगार करके उन्हें पीले पेड़े का भोग लगाया गया। इसके बाद आठ बजे चना-गुड़ और शरबत का भोग लगा। दोपहर दो बजे महाप्रसाद पूड़ी, सब्जी और दही का भोग लगाकर पट बंद किया गया। इसके बाद दिन में तीन बजे भगवान की आरती करके मंदिर का पट खोला गया। रात 12 बजे पेड़े का भोग लगाकर शयन आरती कर भगवान का पट बंद कर दिया गया।

Rathyatra 2025 Lord Jagannath who left for Manfer was welcomed by Lord Indra devotees hailed him
भक्ति गीतों पर झूम उठीं महिलाएं। - फोटो : अमर उजाला

कैट व्यापारियों ने निकाली जगन्नाथ की पालकी यात्रा
ब्रह्मलोक वैदिक सोसाइटी और कैट संगठन से जुड़े व्यापारियों ने शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ का रथ खींचा और दर्शन-पूजन किया। ब्रह्मलोक वैदिक सोसाइटी के मनीष मुड़रा, कैट प्रदेश महामंत्री अखिलेश कुमार मिश्र ने भगवान की आरती उतारने के साथ साथ भगवान की पालकी उठाई। यात्रा में अंकिता सुरेखा, भावना बेरी, सविता चंदेरी, मीनू कसेरा, प्रीति लाखोटिया, मीरा भार्गवा, कविता छुगानी, तनिष्ठा मौर्या, विद्या मौर्या आदि रहीं।

विज्ञापन
Rathyatra 2025 Lord Jagannath who left for Manfer was welcomed by Lord Indra devotees hailed him
रामनगर में भी रथयात्रा मेला। - फोटो : अमर उजाला

काशी की गलियों में भक्तों की गोद में बैठकर भगवान ने किया भ्रमण
भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभायात्रा शुक्रवार को सुड़िया से निकाली गई। सबसे पहले भगवान जगन्नाथ के विग्रह के यजमान सलिल अग्रवाल के आवास पर आसन पर विराजमान कराया गया। भगवान का सुगंधित फूलों से शृंगार किया गया। दोपहर में आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु, अग्रवाल समाज के सभापति संतोष अग्रवाल, प्रधानमंत्री डॉ. रचना अग्रवाल ने दर्शन-पूजन किया। सुयश अग्रवाल ने भगवान को खीर, तुलसी एवं मिष्ठान का भोग लगाया। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed