{"_id":"695490f5b9a5ff82230639c4","slug":"19-new-routes-launched-in-agra-mathura-under-cm-public-service-scheme-2025-12-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: नए साल पर सीएम योगी का बड़ा तोहफा, इन 19 मार्गों पर दौड़ेंगी बसें; 20 प्रतिशत किराया भी होगा कम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: नए साल पर सीएम योगी का बड़ा तोहफा, इन 19 मार्गों पर दौड़ेंगी बसें; 20 प्रतिशत किराया भी होगा कम
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 31 Dec 2025 12:29 PM IST
विज्ञापन
सार
आगरा परिक्षेत्र के 19 नए मार्गों पर रोडवेज बस दौडेंगी। खास बात ये है कि इन बसों में किराया भी कम रखा गया है। नए साल से बस सेवा की शुरुआत होने जा रही है।
सीएम योगी आदित्यनाथ
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री जनता सेवा योजना के तहत परिवहन निगम आगरा परिक्षेत्र में 19 मार्गों पर नए साल से बस सेवा शुरू करने जा रहा है। इसमें मथुरा के 6 मार्ग भी शामिल हैं। इन बसों का किराया भी कम होगा। बसों के संचालन का ऑनलाइन खाका तैयार किया गया है।
Trending Videos
कई गांव के लोगों का परिवहन निगम सफर को आसान बनाने जा रहा है। इस योजना के तहत हर गांव तक बस पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने बताया कि सभी बसों का डाटा ऑनलाइन किया गया है। किस मार्ग पर कितने चक्कर लगाने होंगे, ऐसी सभी जानकारी ऑनलाइन होगी। किराये में भी छूट प्रदान की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
अन्य बसों के मुकाबले इन बसों का किराया 20 प्रतिशत तक कम होगा। उन्होंने बताया कि अंतिम फेरे में बस का ठहराव गांवों में अनिवार्य होगा। इसके साथ चालक और परिचालकों के लिए प्रोत्साहन राशि का प्रावधान भी योजना के तहत किया गया है।
इन मार्गों पर होगा संचालन
लादूखेड़ा से खेरिया आगरा, पैंसई से खंदाैली, ईदगाह से कागाराैल, इरादतनगर से लादूखेड़ा, बृथला-सैंया, धिमिश्री से शमसाबाद, आगरा फोर्ट से शमसाबाद, नूरपुर से कुंडाैल, शमसाबाद से फतेहाबाद। रुदमुली से खेरागढ़, बटेश्वर से फिरोजाबाद, कचाैराघाट से बाह, बटेश्वर से फतेहाबाद के साथ आगरा व मथुरा के 6 अलग-अलग मार्गों पर बसों का संचालन किया जाएगा।
लादूखेड़ा से खेरिया आगरा, पैंसई से खंदाैली, ईदगाह से कागाराैल, इरादतनगर से लादूखेड़ा, बृथला-सैंया, धिमिश्री से शमसाबाद, आगरा फोर्ट से शमसाबाद, नूरपुर से कुंडाैल, शमसाबाद से फतेहाबाद। रुदमुली से खेरागढ़, बटेश्वर से फिरोजाबाद, कचाैराघाट से बाह, बटेश्वर से फतेहाबाद के साथ आगरा व मथुरा के 6 अलग-अलग मार्गों पर बसों का संचालन किया जाएगा।
