सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Agra Civic Demolition Sparks Uproar: Protest Erupts as Municipal Team Fails to Remove Community Hall

UP: आंबेडकर पार्क स्थित बरातघर तोड़ने पहुंची नगर निगम टीम, चार घंटे तक हंगामा; जानें पूरा मामला

अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Wed, 31 Dec 2025 10:19 AM IST
विज्ञापन
सार

आंबेडकर पार्क में बने बरातघर को तोड़ने के लिए मंगलवार सुबह नगर निगम की टीम पहुंची। इस पर लोग एकत्र हो गए और गेट खोलने से रोक दिया। 

Agra Civic Demolition Sparks Uproar: Protest Erupts as Municipal Team Fails to Remove Community Hall
हंगामा करते लोग - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आगरा के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के सती नगर स्थित आंबेडकर पार्क में बने बरातघर को तोड़ने के लिए मंगलवार सुबह नगर निगम की टीम पहुंची। इस पर लोग एकत्र हो गए और गेट खोलने से रोक दिया। विरोध के दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई। करीब चार घंटे तक जमकर हंगामा चला। विरोध के चलते टीम को वापस जाना पड़ा।
Trending Videos


क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि विरोध कर रही महिलाओं और बुजुर्गों के साथ नगर निगम कर्मचारियों ने धक्कामुक्की की और अभद्र व्यवहार किया। इससे लोगों का आक्रोश और बढ़ गया। नाराज लोगों ने नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। स्थानीय निवासी मनोज ने बताया कि आंबेडकर पार्क की भूमि उनके बुजुर्गों की है। वर्ष 2004 में बरातघर निर्माण का प्रस्ताव पारित हुआ था। आसपास की गलियां संकरी होने और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के पास वैवाहिक कार्यक्रम के लिए स्थान नहीं होने के कारण इसका निर्माण कराया गया था। आरोप है कि 15 दिन पहले से नगर निगम ने सुंदरीकरण के नाम पर बरातघर को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की। गड्ढा खुदाई किए जाने पर पूछताछ करने पर निगम कर्मियों ने वहां प्रयोगशाला बनाए जाने की बात कही।
विज्ञापन
विज्ञापन


महिलाओं से धक्कामुक्की के आरोप
मंगलवार सुबह करीब 10 बजे निगम की टीम बरात घर का गेट खोलने लगी, महिलाओं और बुजुर्गों ने विरोध कर दिया। गुड्डी देवी का आरोप है कि विरोध करने पर निगम कर्मचारियों ने उनके साथ धक्कामुक्की की, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ीं। उनके चोट आई। बुजुर्ग हरभजन सिंह ने बताया कि उनके पूर्वजों की यह जमीन है। लोगों ने एक-एक रुपया जोड़कर इसका निर्माण कराया है। इसे तोड़ने नहीं दिया जाएगा, चाहे जान देनी पड़े। निगम कर्मियों ने उनके साथ बदसलूकी की। शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए और हंगामा शुरू हो गया।

क्षेत्रीय पार्षद शेर सिंह सविता का कहना है कि क्षेत्रीय लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कदम कदम से मिलाकर क्षेत्रवासियों के साथ हूं। सहायक पुलिस आयुक्त छत्ता शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि पुलिस को कोई जानकारी नहीं है।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed