{"_id":"6954fe40322f39864e0212fe","slug":"agra-police-s-report-card-of-2025-death-penalty-given-to-three-2478-cases-3646-sent-to-jail-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP Police: आगरा पुलिस का 2025 का रिपोर्ट कार्ड...2478 मुकदमे, 3646 को पहुंचाया जेल; तीन को दिलाया मृत्युदंड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Police: आगरा पुलिस का 2025 का रिपोर्ट कार्ड...2478 मुकदमे, 3646 को पहुंचाया जेल; तीन को दिलाया मृत्युदंड
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 31 Dec 2025 04:13 PM IST
विज्ञापन
सार
आगरा पुलिस ने वर्ष 2025 में हुए अपराध और मुकदमों की मजबूत पैरवी का पूरा रिपोर्ट कार्ड दिखाया। पुलिस कमिश्नर ने अवैध धर्मांतरण रैकेट के बड़े खुलासे की भी जानकारी दी।
आगरा पुलिस
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
साल 2025 के अंतिम दिन आगरा पुलिस कमिश्नरेट की उपलब्धियों को लेकर पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे वर्ष की पुलिसिंग का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि प्रभावी रणनीति और टीमवर्क के चलते अपराध नियंत्रण में बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस कमिश्नर ने अवैध धर्मांतरण रैकेट के बड़े खुलासे की जानकारी देते हुए बताया कि 10 युवतियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वर्ष भर में 2478 मुकदमों में मजबूत पैरवी के जरिए 3646 अभियुक्तों को सजा दिलाई गई, जिनमें 3 को मृत्युदंड और 246 को आजीवन कारावास मिला।
उन्होंने कहा कि लूट, डकैती, हत्या और चोरी जैसे गंभीर अपराधों में उल्लेखनीय गिरावट आई है। परिवार परामर्श केंद्र के माध्यम से 4906 घरेलू विवादों का समाधान कराया गया। सड़कों पर स्टंटबाजी, खुले में शराब पीने और साइबर अपराधों पर सख्त कार्रवाई करते हुए कानून-व्यवस्था को मजबूत किया गया।
Trending Videos
पुलिस कमिश्नर ने अवैध धर्मांतरण रैकेट के बड़े खुलासे की जानकारी देते हुए बताया कि 10 युवतियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वर्ष भर में 2478 मुकदमों में मजबूत पैरवी के जरिए 3646 अभियुक्तों को सजा दिलाई गई, जिनमें 3 को मृत्युदंड और 246 को आजीवन कारावास मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि लूट, डकैती, हत्या और चोरी जैसे गंभीर अपराधों में उल्लेखनीय गिरावट आई है। परिवार परामर्श केंद्र के माध्यम से 4906 घरेलू विवादों का समाधान कराया गया। सड़कों पर स्टंटबाजी, खुले में शराब पीने और साइबर अपराधों पर सख्त कार्रवाई करते हुए कानून-व्यवस्था को मजबूत किया गया।
