{"_id":"651c40fffef2aca73a0130e8","slug":"car-driver-clashed-with-constable-after-stopping-car-at-red-light-tore-uniform-2023-10-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"आगरा: रेड लाइट पर कार रोकने पर सिपाही से भिड़ा कार चालक, फाड़ दी वर्दी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आगरा: रेड लाइट पर कार रोकने पर सिपाही से भिड़ा कार चालक, फाड़ दी वर्दी
अमर उजाला ब्यूरो, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 04 Oct 2023 12:05 AM IST
सार
यातायात पुलिस के सिपाही को रेड लाइट पर कार रोकना महंगा पड़ गया। कार चालक ने सिपाही के साथ जमकर अभद्रता की। इस दौरान उसकी वर्दी तक फाड़ डाली।
विज्ञापन
रेड लाइट
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के खंदारी चौराहे पर रेड लाइट पर गाड़ी रोकने पर कार चालक का यातायात पुलिस के सिपाही से विवाद हो गया। चालक ने सिपाही से खींचतान व हाथापाई कर दी। इसमें उनकी वर्दी भी फट गई। आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Trending Videos
यहां का है मामला
थाना हरीपर्वत के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि संत विहार कॉलोनी, दयालबाग निवासी श्रीप्रकाश पांडेय आरबीएस कॉलेज की ओर से कार लेकर ट्रांसपोर्ट नगर की ओर से बाग फरजाना की तरफ जा रहा था। आरबीएस चौराहे पर यातायात पुलिस के सिपाही रामकुमार तैनात थे। रेड लाइट होने की वजह से उन्होंने वाहनों को रुकने का इशारा किया। मगर, श्रीप्रकाश ने कार को आगे बढ़ा दिया। इस पर सिपाही ने उनसे आगे आकर कार पीछे लेने के लिए बोला।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - आगरा: पड़ोसी दरवाजे पर पत्थर फेंकता था, शिकायत की तो निकाली लाइसेंसी बंदूक; जीजा-साले को मारी गोली
ये है आरोप
आरोप है कि चालक ने कार पीछे की, इससे जाम लग गया। चालक कार से उतर आया। विरोध पर हाथापाई करने लगा। इस दौरान सिपाही की वर्दी भी फट गई। मामले में सिपाही की तहरीर पर सरकारी कार्य में बाधा सहित अन्य धारा में मुकदमा दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें - यूपी: मौसी के घर आई युवती ने की ऐसी हरकत, मौसा का छूटा पसीना; एक ही रात में लगा 13.50 लाख रुपये का झटका