{"_id":"67664bdc9d152aac55002e23","slug":"due-to-greed-for-profit-lost-life-s-earnings-along-with-his-job-his-friend-turned-out-to-be-cheater-2024-12-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: मुनाफे का ऐसा लालच...नौकरी के साथ गवां दी जीवनभर की कमाई, दोस्त निकला दगेबाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: मुनाफे का ऐसा लालच...नौकरी के साथ गवां दी जीवनभर की कमाई, दोस्त निकला दगेबाज
अमर उजाला नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Sat, 21 Dec 2024 11:50 AM IST
सार
दोस्त के झांसे में आकर एक युवक ने नौकरी ही नहीं, बल्कि अपने जीवनभर की कमाई भी गवां दी। रकम वापस मांगने पर उसे धमकी मिल रही है, जिससे पीड़ित दहशत में है।
विज्ञापन
युवक सांकेतिक फोटो
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के सदर थाना क्षेत्र में एक युवक ने अधिक मुनाफे के चक्कर में दोस्तों पर भरोसा कर नौकरी छोड़ दी। दवाओं के व्यापार में उनके साथ शामिल होने के लिए 6.72 लाख रुपये दे दिए। आरोपियों ने जब व्यापार नहीं किया तो युवक ने रुपयों की मांग की। इस पर आरोपियों ने पिटाई कर जेब में रखे 7 हजार रुपये भी निकाल लिए। 3 लाख रुपये और देने की मांग कर डाली। तब से पीड़ित और उसका परिवार दहशत में है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।
Trending Videos
मधुनगर निवासी रोहित पांडे मुकदमा दर्ज कराकर आरोप लगाया कि वह पहले उत्तराखंड में एक अंग्रेजी अखबार में नौकरी करते थे। एक साल पहले मधुनगर निवासी अमित शर्मा, संतोष शर्मा और सौरभ शर्मा ने उन्हें दवाओं को व्यापार कर अच्छे मुनाफे का लालच दिया। शाहगंज आरोपियों ने शाहगंज में अपने एक रिश्तेदार मयंक उपाध्याय से मिलाया। व्यापार में हिस्सेदारी देने के बहाने से 6.72 लाख रुपये मयंक को दिलवा दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपियों ने व्यापार शुरू नहीं किया। रकम वापस मांगी तो अमित मयंक के घर ले गया। उसके परिजन ने दो महीने में वापस देने का वायदा किया था। इसके बाद भी नहीं दिए। 8 नवंबर को बुलाकर जान से मारने की धमकी दी। 21 नवंबर को आरोपियों ने और 3 लाख रुपये की फोन कर मांग की।
मना करने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी। वह डर से आरोपियों से मिलने सेवला पहुंच गए। वहां पर मारपीट कर जेब में रखे 7 हजार रुपये भी निकाल लिए। तब से वह और उनका परिवार दहशत में है। थाना सदर के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। साक्ष्य संकलन कर कार्रवाई की जाएगी।